नई दिल्ली, Taliban News तालिबान अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज़ होकर वहां के नागरिकों पर अपना बेतुका कानून थोप रहा है. जहां अब तक उसके फरमान महिलाओं के लिए ही हुआ करते थे एक और फरमान अब पुरुषों की आज़ादी पर भी लगाम लगाता नज़र आ रहा है.
महिलाओं पर इस्लाम का नाम लेकर रोक लगाने वाला तालिबान अब महिलाओं पर ही नहीं बल्कि पुरुषों पर भी अपना मनचाहा कानून थोप रहा है. पिछले दिनों तालिबान द्वारा जारी किया एक फरमान तो यही बताता है. इस फरमान के तहत अब अफगानिस्तान के सरकारी कर्मचारी पुरुषों को दाढ़ी रखने का आदेश दिया है. इसके अलावा सरकारी कर्मचारी के तौर पर कार्यरत पुरुषों के लिए भी ड्रेस कोड को अनिवार्य किये जाने की नीति की चर्चा ज़ोरों शोरों से है.
तालिबान के इस मनमाने कानून को न मैंने वालों को रविवार जारी फरमान में बताया गया है कि बिना दाढ़ी वाले पुरुषों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा. उन्हें ऑफिस आने के बाद ढ़ीले ट्राउजर और पगड़ी वाले लोकल कपड़ों को ही पहनना होगा. मालूम हो की इस फरमान को लेकर वहां का सार्वजनिक नैतिकता मंत्रालय कोई भी बयान देने से बचता दिखाई दे रहा है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि अफगानिस्तान में जारी फरमान को लेकर पूरी दुनिया में तालिबान की आलोचना की जा रही है. बता दें कि यहां सबसे ज़्यादा रोक महिलाओं की आज़ादी पर लगाए गये हैं. जहां महिलाएं प्लेन में अकेले किसी पुरुष के बिना यात्रा नहीं कर सकती. साथ ही 70 किलोमीटर से अधिक के सफर के लिए भी महिलाओं को अपने साथ एक पुरुष को ले जाने की अनिवार्यता है. इसके अलावा एम्यूजमेंट पार्क और नॉर्मल पार्कों में महिलाओं और पुरुषों का एक साथ जाना प्रतिबंधित है. दोनों के मेलजोल को तालिबान द्वारा शरीयत के खिलाफ बताया गया है.
इस साल टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के कई दिग्गजों ने दमदार प्रदर्शन किया. यहा देखें…
पीएम नरेंद्र मोदी को कुवैत में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है. कुवैत के बायन…
चीन का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट J-35 अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी…
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सैलून समेत पांच दुकानों को…
एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना पर मेहरबान हो गई है। शिंदे…
सर्दी के मौसम में रजाई या कम्बल लपेटकर सोना चाहिए ताकि शरीर गर्म रहे. इंसान…