नई दिल्ली: सऊदी अरब सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए भारत समेत 14 देशों के नागरिकों के लिए उमराह, बिजनेस और फैमिली विजिट वीजा पर अस्थायी रोक लगाने की घोषणा की है। यह प्रतिबंध जून 2025 के मध्य तक, यानी हज सीजन समाप्त होने तक लागू रहेगा। सऊदी प्रशासन के अनुसार, यह कदम तीर्थयात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
सऊदी हज और उमराह मंत्रालय ने बताया है कि उमराह वीजा जारी करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2025 तय की गई है। इसके बाद इन 14 देशों के नागरिकों को नए वीजा नहीं दिए जाएंगे, जब तक हज यात्रा समाप्त नहीं हो जाती। जिन देशों पर यह प्रतिबंध लागू हुआ है, उनमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, इराक, नाइजीरिया, अल्जीरिया, इथियोपिया, जॉर्डन, मोरक्को, सूडान, ट्यूनीशिया और यमन शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय उन मामलों के बाद लिया गया है जहां कुछ लोग उमराह या विजिट वीजा लेकर सऊदी अरब पहुंचे और बिना वैध हज परमिट के तय समय से अधिक समय तक वहां रुक गए। इससे व्यवस्थाओं पर अतिरिक्त दबाव पड़ा। सऊदी प्रशासन ने चेतावनी दी है कि वीजा शर्तों का उल्लंघन करने वालों पर 5 साल तक सऊदी में प्रवेश पर प्रतिबंध लग सकता है।
गौरतलब है कि 2024 में हज के दौरान अत्यधिक गर्मी और भीड़ के चलते 1200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। सऊदी सरकार का कहना है कि बिना रजिस्ट्रेशन आए तीर्थयात्री अक्सर सुविधाओं की कमी के कारण जोखिम में पड़ जाते हैं। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह प्रतिबंध पूरी तरह से प्रशासनिक है और इसका किसी भी प्रकार की राजनयिक असहमति से कोई संबंध नहीं है।
Read Also: अमेरिका ने ठोका टैरिफ तो टेंशन में आ गए 50 देश, ट्रंप का दावा बात करने के लिए सब बेताब