वाशिंगटन: आंतरिक्ष की दुनिया में इंसानों की पकड़ बढ़ रही है। मानव मंगल, चांद से लेकर सूर्य के आस-पास तक के क्षेत्रों तक पहले ही पहुंच चुका है। वहीं आतरिक्ष से पृथ्वी की ओर आ रही उल्का पिंड (एस्टराइड) से खुद को बचाने में सक्षम हो गया है। अमेरिकी स्पेस एजेंशी NASA ने पृथ्वी सुरक्षा सिस्टम में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
NASA ने आज सुबह एक बड़ा कीर्तिमान रचते हुए पृथ्वी को एस्टराइड से बचाने का टेस्ट किया। NASA ने इसे ‘डार्ट मिशन’ का नाम दिया। जिसका स्पेस एजेंशी ने सफलतापूर्वक परीक्षण भी कर लिया है। यह मानव सभ्यता के विकास में पहली बार हुआ है। जब किसी ग्रह रक्षा प्रणाली (Planetary defense system) यानि डार्ट मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इसका फायदा भविष्य में किसी भी एस्टोरायड को पृथ्वी से टकराने से पहले ही खत्म करने में मिलेगा।
धरती के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। आज सुबह 4 बजे 45 मिनट पर नासा (NASA) ने इस कीर्तिमान को रचा है। NASA पृथ्वी को ऐस्टराइड से बचाने का सफलत परीक्षण किया है। साथ ही वह अपने डार्ट मिशन में कामयाब रहा। बता दें कि परीक्षण के दौरान NASA का अंतरिक्ष यान डिमोर्फोस नामक एक एस्टराइड से टकराया। डार्ट स्पेसक्राफ्ट से टकराने वाले उल्का पिंड (एस्टराइड) की लंबाई करीब 169 मीटर थी। NASA ने इसका लाइव प्रसारण किया जिसमें DART के कैमरे द्वारा क्यूब के आकार के उल्का पिंड से टकराते हुए दिखा।
डार्ट मिशन का लक्ष्य यह देखना था कि एक अंतरिक्ष यान तीव्र गति बल के सहारे एस्टराइड की दिशा को बदलने में सक्षम है या नहीं! साथ ही इससे भविष्य में हमारे ग्रह को नुकसान पहुंचाने वाले क्षुद्रग्रहों से बचाया जा सकता है कि नहीं! बता दें कि हमारी पृथ्वी को गलोबल वार्मिंग से ज्यादा खतरा एस्टराइड से है। और मिशन को सफलता को पृथ्वी के सुरक्षा प्रणाली के विकास के रूप में देखा जा रहा है।
Congress’s crisis:पहले अध्यक्ष पद की लड़ाई, फिर राजस्थान संकट, अब कैसे पूरी होगी भारत जोड़ो यात्रा?
Raids on PFI: दिल्ली में PFI के कई ठिकानों पर छापे, जामिया यूनिवर्सिटी क्षेत्र में धारा 144 लागू
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…