नई दिल्ली। अगले 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप अपनी टीम का गठन करने में लगे हुए हैं। ट्रंप की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले एलन मस्क को भी उन्होंने मंत्री बनाने का फैसला किया है। ट्रंप ने एलन मस्क और भारतवंशी विवेक रामास्वामी को बड़ी […]
नई दिल्ली। अगले 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप अपनी टीम का गठन करने में लगे हुए हैं। ट्रंप की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले एलन मस्क को भी उन्होंने मंत्री बनाने का फैसला किया है। ट्रंप ने एलन मस्क और भारतवंशी विवेक रामास्वामी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं।
मस्क अब विवेक रामास्वामी के साथ डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी यानी DoGE विभाग की अगुवाई करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि महान एलन मस्क और अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी साथ मिलकर डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी विभाग की अगुवाई करेंगे। यह सेव अमेरिका मूवमेंट के लिए बेहद जरूरी है।दोनों बेहतरीन हैं और मेरी सरकार में नौकरशाही व फिजूलखर्ची में कटौती करेंगे।
अमेरिकी कैबिनेट में शामिल किए जाने पर मस्क ने खुशी जताई है तो वहीं भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं और मस्क इसे हल्के में नहीं लेंगे, पूरी गंभीरता से काम करेंगे। यह विभाग सरकारी पैसों को खर्च करने वालों पर नजर रखेगा।