नई दिल्ली। अगले 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप अपनी टीम का गठन करने में लगे हुए हैं। ट्रंप की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले एलन मस्क को भी उन्होंने मंत्री बनाने का फैसला किया है। ट्रंप ने एलन मस्क और भारतवंशी विवेक रामास्वामी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं।
मस्क अब विवेक रामास्वामी के साथ डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी यानी DoGE विभाग की अगुवाई करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि महान एलन मस्क और अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी साथ मिलकर डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी विभाग की अगुवाई करेंगे। यह सेव अमेरिका मूवमेंट के लिए बेहद जरूरी है।दोनों बेहतरीन हैं और मेरी सरकार में नौकरशाही व फिजूलखर्ची में कटौती करेंगे।
अमेरिकी कैबिनेट में शामिल किए जाने पर मस्क ने खुशी जताई है तो वहीं भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं और मस्क इसे हल्के में नहीं लेंगे, पूरी गंभीरता से काम करेंगे। यह विभाग सरकारी पैसों को खर्च करने वालों पर नजर रखेगा।
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की टीम तैयार की…
भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग…
कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…