नई दिल्ली। अमेरिका अब चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने जा रहा है। यह टैरिफ कल यानी 9 अप्रैल से लागू होगी। बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चेतावनी के एक दिन के बाद व्हाइट हाउस ने चीन पर यह टैरिफ लगाई है।
मालूम हो कि इससे पहले सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि अगर चीन ने अमेरिका पर जो 34% टैरिफ लगाया है वो वापस नहीं लेता है तो उस पर बुधवार से 50% एक्स्ट्रा टैरिफ लागू कर दिया जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर कोई भी देश अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा तो फिर उसे तुरंत नए और काफी ज्यादा टैरिफ का सामना करना होगा। ये नई टैरिफ शुरुआत में तय की गई टैरिफ से ज्यादा होगी।
इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि हम चीन के साथ तय बैठकों को रोक देंगे। इसके साथ ही अन्य देशों, जिन्होंने बैठकों का अनुरोध किया है, उनसे फिर से बातचीत शुरू की जाएगी।
‘मैं जिंदा हूं और आ रही हूं’, शेख हसीना के ऐलान…कान खोल के सुन लें युनुस सरकार