नई दिल्लीः उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने तत्काल प्रभाव से सभी परमाणु और मिसाइल परीक्षणों को स्थगित करने का आदेश दिया है. उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने यह जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किम जोंग उन ने एक बयान में बताया कि उत्तर कोरिया को अब परमाणु या अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसने परमाणु हथियारों के अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया है.
बताते चलें कि मई-जून में डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच मुलाकात होने वाली है. बैठक से पहले उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन ने न्यूक्लियर और मिसाइल टेस्ट नहीं किए जाने की घोषणा करके सबको चौंका दिया. किम जोंग उन के इस ऐलान पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जाहिर की है. डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘नॉर्थ कोरिया ने न्यूक्लियर टेस्ट कार्यक्रम को रोकने पर सहमति जताई है, यह नॉर्थ कोरिया और दुनिया के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. आने वाली समिट में मिलने का इंतजार है.’
बता दें कि किम जोंग-उन 27 अप्रैल को एक समिट में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन से भी मुलाकात करने वाले हैं. गौरतलब है कि अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच लंबे समय से रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. एक समय ऐसा भी आया कि दोनों देशों के बीच युद्ध तय माना जा रहा था. हालांकि पिछले कुछ समय से उत्तर कोरियाई तानाशाह का रुख थोड़ा नरम पड़ा है. बीते दिनों ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ संबंध सुधारने की दिशा में पुष्टि करते हुए कहा था कि सीआईए चीफ सेक्रेटरी ने नॉर्थ कोरिया में किम जोंग उन से मुलाकात की. हाल में किम जोंग उन चीन के दौरे पर भी गए थे.
डोनाल्ड ट्रंप ने रेक्स टिलरसन को हटाकर सीआईए चीफ माइक पोंपेयो को अमेरिका का विदेश मंत्री बनाया
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…