North Korea: उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, दक्षिण कोरिया-जापान अलर्ट

नई दिल्लीः उत्तर कोरिया ने सोमवार यानी की आज सुबह एक बैलिस्टिक मिसाइल पूर्वी सागर की तरफ दागी। दक्षिण कोरिया की यौनहैप न्यूज एजेंसी ने दक्षिण कोरियाई सेना की तरफ से इसकी जानकारी दी है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया की तरफ से यह लॉन्चिंग ऐसे वक्त पर आई है, जब वह कुछ छोटी रेंज […]

Advertisement
North Korea: उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, दक्षिण कोरिया-जापान अलर्ट

Tuba Khan

  • December 18, 2023 8:40 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः उत्तर कोरिया ने सोमवार यानी की आज सुबह एक बैलिस्टिक मिसाइल पूर्वी सागर की तरफ दागी। दक्षिण कोरिया की यौनहैप न्यूज एजेंसी ने दक्षिण कोरियाई सेना की तरफ से इसकी जानकारी दी है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया की तरफ से यह लॉन्चिंग ऐसे वक्त पर आई है, जब वह कुछ छोटी रेंज की मिसाइलों के परीक्षण में लगा है। अब माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने जिस मिसाइल को सुबह दागा, वह अंतर्द्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल थी।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से हुआ पोस्ट साझा

इस घटना पर जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक्स पर पोस्ट साझा किया गया है। इसमें बताया गया कि उत्तर कोरिया ने एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है। जापान के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि उसने इस लॉन्च का पता लगाया। वहीं ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया गया। उत्तर कोरिया ने स्थानीय समयानुसार देर रात 10.38 बजे के आसपास छोटी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल दागी थी और यह भी 570 किलोमीटर की दूरी तय कर पूर्वी सागर में जाकर गिरी थी।

उत्तर कोरिया कर रहा है शक्ति प्रदर्शन

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया की तरफ से एक के बाद एक मिसाइल दागने के यह अभ्यास दक्षिण कोरिया के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के उस दावे के बाद हुए हैं, जिसमें उन्होंने बताया था कि उत्तर कोरिया इस महीने ही एक इन्टरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) दाग सकता है। इतना ही नहीं उत्तर कोरिया की तरफ से यह शक्ति प्रदर्शन अमेरिका और दक्षिण कोरिया को चेतावनी के तौर पर समझा जा रहा है, जिन्होंने हाल ही में परमाणु योजना बनाने को लेकर बात कही है। कुछ दिन पहले ही दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सेना ने साथ में युद्धाभ्यास में भी हिस्सा लिया था।

यह भी पढ़ें – http://राष्ट्रपति मुर्मू आज से तीन राज्यों के पांच दिवसीय दौरे पर निकलेंगी, जानिए पूरा कार्यक्रम

Advertisement