नई दिल्ली, पूरी दुनिया की नज़र उत्तर कोरिया की परमाणु और युद्ध नीतियों पर टिकी रहती है. अपने तानाशाह शासक किम जोंग उन के अटपटे कानूनों के अलावा ये देश अपनी शक्तिशाली सेना के लिए भी जाना जाता है. हाल ही में परमाणु संपन्न बने इस देश के तानाशाह शासक ने अब अपने परमाणु हथियार […]
नई दिल्ली, पूरी दुनिया की नज़र उत्तर कोरिया की परमाणु और युद्ध नीतियों पर टिकी रहती है. अपने तानाशाह शासक किम जोंग उन के अटपटे कानूनों के अलावा ये देश अपनी शक्तिशाली सेना के लिए भी जाना जाता है. हाल ही में परमाणु संपन्न बने इस देश के तानाशाह शासक ने अब अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम में क्या प्रण लिया है आइये आपको बताते हैं.
सोमवार को उत्तर कोरिया में हुए परमाणु हथियार कार्यक्रम पर पूरी दुनिया ने अपनी नज़रें टिकाई थी. इस कार्यक्रम में ही उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने अपनी सैन्य निति को लेकर बड़ा बयान भी दिया है. जहां उन्होंने उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों को बढ़ाने की बात कही. उन्होंने ये ऐलान सोमवार की रात एक मिलिट्री परेड को संबोधित करते हुए किया.
उत्तर कोरिया में सोमवार को देश का सशस्त्र बलों की स्थापना की वर्षगांठ थी. इस मौके पर उत्तर कोरिया में सोमवार को एक परेड का भी आयोजन किया गया था. इस बीच देश की सेना द्वारा प्रतिबंधित अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का प्रदर्शन भी किया गया है. बता दे, साल 2017 में उत्तर कोरिया ने पहली बार देश के सबसे बड़े अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का परीक्षण किया था. उस समय अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस परिक्षण की कड़ी निंदा भी की थी. जिसके बाद उत्तर कोरिया की सैन्य ताकत पूरे विश्व की नज़र में आ गयी थी. इसे देखते हुए अमेरिका ने भी इसपर कई प्रतिबंध लगा दिए थे.
उत्तर कोरिया की ताकत में अब और भी बढ़ोतरी को देखा जा रहा है. अब उत्तर कोरिया की शक्ति में हथियारों को ले जाने की क्षमता वाले ICBM की वजह से काफी बदलाव आया है. वर्तमान में उत्तर कोरिया का स्ट्राइक रेंज अमेरिका तक का हो गया है. इसी बीच कोरिया के तानाशाह शासक ने सोमवार को हुई परेड में अपनी इस ताकत को और बढ़ाने की बात कही है. किन जोंग उन के शब्दों में ”हम अपने देश की परमाणु क्षमताओं को तेज़ गति से आगे बढ़ाने के लिए क़दम उठाते रहेंगे.”
गोरखनाथ मंदिर ने अन्य धार्मिक स्थलों के लिए पेश की मिसाल, कम की लाउडस्पीकर की आवाज