नई दिल्ली: सीमा में घुसपैठ करने वाले अमेरिकी सैनिक को उत्तर कोरिया ने रिहा करने का फैसला किया है. विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया की सरकार के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी. गौरतलब है कि इसी साल के जुलाई महीने में एक अमेरिकी सैनिक हथियार सहित उत्तर कोरिया की सीमा में घुस गया था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया की सरकार ने सीमा में घुसपैठ करने वाले अमेरिकी सैनिक को रिहा करने का फैसला किया है. इसकी जानकारी उत्तर कोरिया सरकार के प्रवक्ता ने दी है. उनका कहना है कि पकड़े गए अमेरिकी सैनिक ट्रैविस किंग से नार्थ कोरिया के अधिकारियों ने पूछताछ पूरी कर ली है. ऐसे में जल्द ही उसे रिहा कर दिया जाएगा. हालांकि अमेरिकी सैनिक को कब और कहां रिहा किया जाएगा इस बात का जिक्र नहीं किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैविस किंग ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि उसने उत्तर कोरिया में अवैध रूप से प्रवेश किया. साथ ही उसने इसके पीछे की खास वजह भी बताई. जांच करने वाले अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. उनका कहना है कि घुसपैठ करने वाले अमेरिकी सैनिक ने अमेरिका की सेना के भीतर नस्लीय भेदभाव और अमानवीय दुर्व्यवहार के तंग आकर दलबदल किया था.
गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया में तैनात ट्रैविस किंग जुलाई महीने में 18 तारीख को एक सीमावर्ती गांव से उत्तर कोरिया की सीमा में प्रवेश किया था. इसके बाद उत्तर कोरिया और अमेरिका बीच के तनाव बढ़ गया. हालांकि अब उत्तर कोरिया ने अमेरिकी सैनिक को छोड़ने का फैसला किया है.
काशी के ज्ञानवापी परिसर पर कानूनी विवाद में एक और याचिका दाखिल
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…