Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • जापान सागर में उत्तर कोरिया ने फिर दागी मिसाइल, परमाणु परीक्षण की आशंका

जापान सागर में उत्तर कोरिया ने फिर दागी मिसाइल, परमाणु परीक्षण की आशंका

नई दिल्ली। एक तरफ जहां रूस-यूक्रेन युद्ध से पूरी दुनिया परेशान है, वहीं दूसरी तरफ उत्तर कोरिया के मुखिया किम जोंग उन अपनी हरकतों से लोगों की परेशानी को लगातार बढ़ा रहे हैं. किम अपनी ताकत दिखाने के लिए हर दिन दुनिया की चिंताएं बढ़ा रहे हैं. आज एक बार फिर उत्तर कोरिया की ओर […]

Advertisement
जापान सागर में उत्तर कोरिया ने फिर दागी मिसाइल, परमाणु परीक्षण की आशंका
  • May 7, 2022 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। एक तरफ जहां रूस-यूक्रेन युद्ध से पूरी दुनिया परेशान है, वहीं दूसरी तरफ उत्तर कोरिया के मुखिया किम जोंग उन अपनी हरकतों से लोगों की परेशानी को लगातार बढ़ा रहे हैं. किम अपनी ताकत दिखाने के लिए हर दिन दुनिया की चिंताएं बढ़ा रहे हैं. आज एक बार फिर उत्तर कोरिया की ओर से मिसाइल दागने का मामला सामने आया है. दक्षिण कोरिया ने यह जानकारी दी है.

समाचार एजेंसी ने किया दावा

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया द्वारा दागी जा रही मिसाइल की जानकारी दी है. समाचार एजेंसी एएफपी ने सियोल के हवाले से बताया कि किम जोंग उन ने इस मिसाइल को जापान सागर में लॉन्च किया था. दक्षिण कोरिया की सेना के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि उत्तर कोरिया ने जापान के सागर में एक अज्ञात प्रक्षेप्य दागा.

परमाणु परीक्षण की आशंका

यह नया प्रक्षेपण उत्तर कोरिया द्वारा आखिरी बार मिसाइल दागे जाने के ठीक तीन दिन बाद हुआ है. वहीं इसे परमाणु हथियार परीक्षण कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है. प्रतिबंधों और चेतावनियों के बावजूद उत्तर कोरिया परमाणु हथियार कार्यक्रम की ओर बढ़ रहा है. आपको बता दें कि किम जोंग उन ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वह किसी भी देश के उकसाने पर परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से पीछे नहीं हटेंगे.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement