नई दिल्ली। एक तरफ जहां रूस-यूक्रेन युद्ध से पूरी दुनिया परेशान है, वहीं दूसरी तरफ उत्तर कोरिया के मुखिया किम जोंग उन अपनी हरकतों से लोगों की परेशानी को लगातार बढ़ा रहे हैं. किम अपनी ताकत दिखाने के लिए हर दिन दुनिया की चिंताएं बढ़ा रहे हैं. आज एक बार फिर उत्तर कोरिया की ओर से मिसाइल दागने का मामला सामने आया है. दक्षिण कोरिया ने यह जानकारी दी है.
दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया द्वारा दागी जा रही मिसाइल की जानकारी दी है. समाचार एजेंसी एएफपी ने सियोल के हवाले से बताया कि किम जोंग उन ने इस मिसाइल को जापान सागर में लॉन्च किया था. दक्षिण कोरिया की सेना के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि उत्तर कोरिया ने जापान के सागर में एक अज्ञात प्रक्षेप्य दागा.
यह नया प्रक्षेपण उत्तर कोरिया द्वारा आखिरी बार मिसाइल दागे जाने के ठीक तीन दिन बाद हुआ है. वहीं इसे परमाणु हथियार परीक्षण कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है. प्रतिबंधों और चेतावनियों के बावजूद उत्तर कोरिया परमाणु हथियार कार्यक्रम की ओर बढ़ रहा है. आपको बता दें कि किम जोंग उन ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वह किसी भी देश के उकसाने पर परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से पीछे नहीं हटेंगे.
नितिन गडकरी का बाला साहब ठाकरे से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो…
साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन यह साल भारत के लिए प्राकृतिक आपदाओं…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…