• होम
  • दुनिया
  • मोदी जो कर सकता है वो कोई नहीं कर सकता…चिली के राष्ट्रपति ने PM के शान में पढ़े कसीदे, बताया ग्लोबल लीडर

मोदी जो कर सकता है वो कोई नहीं कर सकता…चिली के राष्ट्रपति ने PM के शान में पढ़े कसीदे, बताया ग्लोबल लीडर

Chile President India Visit: चिल के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट इन दिनों अपने 5 दिवसीय भारत दौरे पर हैं। पहली बार भारत पहुंचे बोरिक का प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद हाउस में स्वागत किया।

Chile President India Visit
inkhbar News
  • April 2, 2025 10:42 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

Chile President India Visit: चिल के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट इन दिनों अपने 5 दिवसीय भारत दौरे पर हैं। पहली बार भारत पहुंचे बोरिक का प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद हाउस में स्वागत किया। राष्ट्रपति भवन में गेब्रियल बोरिक ने पीएम मोदी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के हर नेता से बात कर सकते हैं। आजकल वो महत्वपूर्ण ग्लोबल लीडर हैं।

खिलाड़ी हैं मोदी

राष्ट्रपति बोरिक ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी, आजकल आपकी स्थिति ऐसी है कि आप दुनिया के हर नेता से बात कर सकते हैं। आप ट्रंप, ज़ेलेंस्की, यूरोपीय संघ, ग्रीस या ईरान में लैटिन अमेरिकी नेताओं का समर्थन कर रहे हैं। यह ऐसी बात है जो अब कोई दूसरा नेता नहीं कह सकता। यही वजह है कि आप आजकल जियोपॉलिटिक्स में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो रहे।

बहुत बदल गया है भारत

चिली के राष्ट्रपति ने अपने भारत यात्रा पर मिले गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं यहां मिले गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आपका आभार व्यक्त करना चाहता हूं। पिछले 16 वर्षों में चिली से कोई भी व्यक्ति भारत नहीं आया है और इन 16 सालों में भारत में बहुत बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने चिली और भारत के बीच संबंधों को और मजबूत करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि मैं भारत के साथ चिली के संबंध को और बेहतर बनाना चाहता हूं।

 

…. आखिरकार पुतिन ने ले लिया ‘वो’ फैसला, अब यूक्रेन का ‘पूर्ण खात्मा’ तय!