विदेश जाने की कोई योजना नहीं…शाहबाज़ सरकार पर इमरान खान का तंज

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान के देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है. इसके बाद इमरान खान ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि उनकी विदेश यात्रा करने की कोई योजना नहीं है क्योंकि ना तो […]

Advertisement
विदेश जाने की कोई योजना नहीं…शाहबाज़ सरकार पर इमरान खान का तंज

Riya Kumari

  • May 26, 2023 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान के देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है. इसके बाद इमरान खान ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि उनकी विदेश यात्रा करने की कोई योजना नहीं है क्योंकि ना तो विदेश में उनके पास कोई संपत्ति है और ना किसी तरह का कारोबार है.

क्या बोले इमरान खान?

दरअसल इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीवी समेत उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कई नेताओं और पूर्व जनप्रतिनिधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. ये सभी नेता देश नहीं छोड़ सकते हैं. प्रतिबंध लगाए जाने के एक दिन बाद इमरान खान ने इस मामले में ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है और लिखा है, “मैं ECL में अपना नाम डालने के लिए सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरी विदेश यात्रा की कोई योजना नहीं है, क्योंकि न तो विदेश में मेरी कोई संपत्ति या व्यवसाय है और न ही देश के बाहर कोई बैंक खाता है। अगर कभी मुझे छुट्टी पर जाने का अवसर मिला, तो मैं दुनिया में अपनी पसंदीदा जगह उत्तरी पहाड़ियों पर जाना चाहूंगा।”

गृहमंत्रालय पर साधा निशाना?

गौरतलब है कि निकास नियंत्रण सूची यानी ECL गृह मंत्रालय के पास होती है. इस सूची में उन व्यक्तियों का नाम शामिल किया जाता है जिनपर लंबित अदालती मामलों या अन्य कारणों की वजह विदेश जाने से रोक लगाई गई होती है. इस सूची में शामिल लोग किसी भी संबंध में विदेश यात्रा नहीं कर सकते हैं. इसी कड़ी में इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा और PTI के लगभग 80 नेताओं का नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया था.

तेलंगाना: पार्किंग में सो रहे बच्चे पर चढ़ी कार, हुई दर्दनाक मौत

Advertisement