नई दिल्ली. ब्रिटेन की अदालत से भगोड़े नीरव मोदी को एक जोरदार झटका लगा है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने नीरव मोदी की अपील खारिज कर दी है. बता दें नीरव वेस्टमिनिस्टर कोर्ट के ऑर्डर के खिलाफ शीर्ष अदालत में अपील करने की मांग कर रहा था लेकिन उनकी ये अपील खारिज कर दी गई है. […]
नई दिल्ली. ब्रिटेन की अदालत से भगोड़े नीरव मोदी को एक जोरदार झटका लगा है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने नीरव मोदी की अपील खारिज कर दी है. बता दें नीरव वेस्टमिनिस्टर कोर्ट के ऑर्डर के खिलाफ शीर्ष अदालत में अपील करने की मांग कर रहा था लेकिन उनकी ये अपील खारिज कर दी गई है. हालांकि, इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. भगोड़े नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ़ हो गया है, अपील खारिज होने के बाद अब भगोड़े नीरव मोदी के पास कोई और दूसरा विकल्प नहीं बचा है.
इससे पहले नीरव मोदी ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिसमें उसने मानसिक स्वस्थ्य का हवाला देते हुए प्रत्यर्पण से राहत की मांग की थी लेकिन उसकी ये याचिका भी खारिज कर दी गई थी. भारत वापस आने को लेकर नीरव मोदी का कहना है कि अगर उसे भारत वापस लाया जाएगा तो उसका मानसिक तनाव बढ़ जाएगा और ऐसे में वो अपनी जान भी दे सकता है. नीरव मोदी ने अदालत में भी दलील दी थी जिसपर अदालत ने कहा था कि उसकी मानसिक हालत बिल्कुल ठीक है और वो प्रत्यर्पण के लिए भी तैयार है. इसके बाद नीरव मोदी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट से भी उसे तगड़ा झटका लगा है जिसके बाद अब उसे भारत आने से किसी भी सूरत में नहीं रोका जा सकता है.
गौरतलब है, साल 2018 में पंजाब नेशनल बैंक से हज़ारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के बाद नीरव मोदी भारत से भाग गया था, तब से उसे भारत वापस लाने की लगातार कोशिश की जा रही है.
गुजरात AAP के 5 विधायकों ने दिल्ली में केजरीवाल से की मुलाकात, बीजेपी में शामिल होने की बातें अफवाह!
Barabanki: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर चलती बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान