नई दिल्ली. करोड़पति हीरा व्यापारी नीरव मोदी को शनिवार को लंदन में देखा गया. नीरव मोदी 13 हजार करोड़ रुपये के पीएनबी बैंक घोटाले का आरोपी है. उसे लंदन वेस्ट एंड में देखा गया है. नीरव मोदी पिछले साल पीएनबी बैंक से करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगने के बाद देश से भाग गया था. नीरव मोदी एक हीरा व्यापारी है जिसके डिजाइन बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स समेत दुनियाभर के कई करोड़पतियों ने पहने हैं. वो पिछले साल से भारत से फरार है.
सामचार एजेंसी टेलीग्राफ द्वारा दावा किया जा रहा है कि नीरव मोदी लंदन में एक फ्लैट लेकर रह रहा है. दावा है कि नीरव मोदी ने लंदन में तीन बेडरूम का फ्लैट लिया है जो सेंटर प्वांट टावर में आधे फ्लोर के क्षेत्र में है. इस फ्लैट की कीमत 80 लाख पाउंड यानि लगभग 72 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये फ्लैट किराए पर है. नीरव मोदी को इसका 17 हजार पाउंड यानि लगभग 15.5 लाख रुपये किराया चुकाना पड़ता है. नीरव मोदी ने अपना हुलिया भी बदल लिया है. उसने मूंछ रख ली हैं. अपनी पुरानी सभी फोटो में नीरव मोदी क्लीन शेव दिखे हैं. नीरव मोदी को 9 लाख रुपये की जैकेट पहने हुए देखा गया.
लंदन में नीरव को नेशनल इंश्योरेंस नंबर दिया गया है. इसके तहत नीरव मोदी लंदन में व्यापार कर पा रहा है और बैंक में अकाउंट भी खोल लिया है. हालांकि भारत में उसके सारे बैंक खाते सील हैं. नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल का रेड नोटिस भी जारी किया गया है. ये नोटिस भारतीय अधिकारियों के अनुराध के बाद जुलाई में जारी किया गया था. नीरव मोदी उससे पहले से भारत से फरार है.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…
शबीना कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं…
: उत्तर प्रदेश के एक गांव में 15 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पंजाब के रहने…