नई दिल्ली: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी पेश करने वाली निक्की हेली ने इस्लामिक देशों पर जमकर निशान साधा है. उन्होंने गाजा से निकल कर जा रहे शरणार्थियों को अरब देशों द्वारा अपने देश में जगह नहीं देने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं हेली ने अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर भी ईरान से परमाणु समझौता करने को लेकर तंज कसा. साथ ही उन्होंने ईरान पर हमास को समर्थन करने और उसे मजबूत करने का आरोप लगाया है.
निक्की हेली ने फिलिस्तीन के नागरिकों के हालात को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि हमें मासूम लोगों का ख्याल करना चाहिए. क्योंकि युद्ध में जो कुछ भी उनके साथ हो रहा है उसमें उनका कोई हाथ नहीं है. उन्होंने कहा कि अरब देश अभी कहां हैं? क्या आप जानते हैं कि अमेरिका मिस्र को हर साल अरबों डॉलर देता है. आखिर वो अपने दरवाजे क्यों नहीं खोल रहे और आखिर फिलिस्तीन के लोगों की मदद क्यों नहीं कर रहे. हेली ने कहा कि आप जानते हैं कि वे उन्हें अच्छे से रख नहीं पाएंगे और न ही वो लोग हमास के आसपास रहना चाहते हैं.
हेली ने कहा की इस्लामिक देश अब इस संघर्ष के लिए अमेरिका को घेरेंगे. वे इजराइल पर आरोप लगाएंगे लेकिन इसे लेकर प्रभावित होने की जरुरत नहीं है. अरब देश चाहें तो इन सारे संकट का समाधान खुद कर सकते हैं. उनके पास हमास को रोकने की ताकत है. उन्होंने कहा कि अरब देशों के पास हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को तुरंत छुड़ाने की क्षमता है.
Heavy rain: इस राज्य पर पड़ी भारी बारिश की मार, स्कूल, कॉलेज कर दिए गए बंद
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…