नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दावेदारी पेश करने वाली निक्की हेली ने राष्ट्रपति जो बाइडन पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस वक्त दुनिया में आग लगी है. ऐसे में इस तरह के हालात से निपटने के लिए अमेरिका को एक मजबूत नेतृत्व की जरूरत है. निक्की हेली ने आगे कहा […]
नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दावेदारी पेश करने वाली निक्की हेली ने राष्ट्रपति जो बाइडन पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस वक्त दुनिया में आग लगी है. ऐसे में इस तरह के हालात से निपटने के लिए अमेरिका को एक मजबूत नेतृत्व की जरूरत है. निक्की हेली ने आगे कहा कि अगर अफगानिस्तान में जो बाइडन कमजोर नहीं होते तो शायद ऐसे हालात पैदा नहीं होते. उन्होंने अमेरिका द्वारा ईरान को छह अरब डॉलर की मदद देने के फैसले की भी आलोचना की.
अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पेश करने वाली निक्की हेली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अमेरिकी राष्ट्रपति की आलोचन की है. इस पोस्ट में निक्की हेली ने कहा कि हम इस तरह की भयानक स्थिति में नहीं होते अगर जो बाइडन अफगानिस्तान में इतने कमजोर साबित नहीं होते. उन्होंने कहा कि अमेरिका इस समय कमजोर नेतृत्व का सामना कर रहा है.
निक्की हेली ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पर भी निशाना साधा है. उन्होंने ब्लिंकन के उस बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया जिसमें अमेरिकी विदेश मंत्री ने दावा किया था कि छह अरब डॉलर की जो रकम ईरान को दी गई है. उसका इजराइल में हुए हमले से कोई लेना-देना नहीं है. निक्की ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विदेश मंत्री ब्लिंकन का यह बयान पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना था. उन्होंने कहा कि हमें अमेरिका और अमेरिकी लोगों के प्रति ईमानदार रहना चाहिए. ईरान जानता है और हमास भी जानता है कि ईरान को अमेरिका से छह अरब डॉलर की मदद मिलने वाली है. हमास ने ही इस पैसे का इस्तेमाल किया है, यही हकीकत है.