नाइजीरिया हादसा: जामफारा में नाव के पलटने से 41 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी राज्य जामफारा में शनिवार को एक नाव के पलटने से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई. वहीं 12 व्यक्तियों को रेस्क्यू टीम द्वारा सुरक्षित निकाला गया। गुम्मी-बुक्कुयुम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले स्थानीय विधायक सुलेमान गुम्मी ने रविवार को इस घटना की जानकारी दी।

50 से अधिक यात्री

गुम्मी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त नाव में 50 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। यह नाव जामफारा के गुम्मी स्थानीय सरकारी क्षेत्र के गुम्मी कस्बे के पास एक नदी में पलट गई। उन्होंने कहा कि यात्रियों में अधिकतर किसान शामिल थे, जो रोजाना नाव से अपने खेतों पर जाने के लिए यात्रा करते थे।

ओवरलोडिंग और मौसम

वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों और अन्य कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा गया। बचाव कार्य के दौरान कम से कम 12 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। जामफारा राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख हसन दौरा ने एक स्थानीय मीडिया इंटरव्यू में कहा कि इस दुखद घटना में अधिकांश मृतक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। बता दें, पश्चिमी अफ्रीका में नाव पलटने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. इनका मुख्य कारण ओवरलोडिंग, मौसम की स्थिति, और परिचालन संबंधी त्रुटियों को माना जाता है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा की कमी को लेकर सवाल खड़े कर दिए है. वहीं ऐसी घटनाएं होना चिंता का विषय बन गई है।

यह भी पढ़ें: फ्रांस का ‘सुपर राफेल’: अमेरिकी F-35 को टक्कर देने वाला नया फाइटर जेट, जानिए इसकी ताकत

Tags

inkhabarNigeria accidentNigeria boat accidentNigeria boat accident 41 deadnigeria newsWorld NewsZamfara in nigeria
विज्ञापन