• होम
  • दुनिया
  • प्रिय मित्र से बातचीत कर खुशी हुई, डोनाल्ड ट्रंप से फोन कॉल के बाद बोले पीएम मोदी

प्रिय मित्र से बातचीत कर खुशी हुई, डोनाल्ड ट्रंप से फोन कॉल के बाद बोले पीएम मोदी

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की फोन पर हुई बातचीत से भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश में हलचल मचना तय है। मालूम हो कि बांग्लादेश में

Modi-Trump
  • January 27, 2025 10:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बातचीत की है। मालूम हो कि चार साल के अंतराल के बाद दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद ट्रंप ने पहली बार पीएम मोदी से फोन पर बात की है।

बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर फोन पर लंबी चर्चा हुई है। इस दौरान क्वाड की अगली बैठक को लेकर भी बात हुई है।

पीएम मोदी ने क्या कहा

ट्रंप से फोन पर बात करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके खुशी हुई। उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभप्रद और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।

पड़ोसियों में हलचल

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की फोन पर हुई बातचीत से भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश में हलचल मचना तय है। मालूम हो कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद कट्टरपंथियों के समर्थन वाली अंतरिम सरकार ने पाकिस्तान से करीबियां बढ़ा ली हैं। कभी बांग्लादेश का कट्टर दुश्मन रहा पाकिस्तान अब उसका सबसे करीबी दोस्त बन गया है।

ऐसे में भारत और अमेरिका की इस दोस्ती से दोनों देशों को तकलीफ होना तय है। डोनाल्ड ट्रंप का पहले कार्यकाल यानी 2016 से 2020 तक पाकिस्तान और बांग्लादेश को लेकर जैसा रुख रहा है उसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि अमेरिका इन दोनों देशों पर सख्ती बढ़ा सकता है। ट्रंप प्रशासन आने वाले वक्त में ऐसा फैसला ले सकता है जिससे इस्लामाबाद और ढाका की परेशानी बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें-

देखती रह गई दुनिया इधर ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही जयशंकर से मिलने भागे-भागे पहुंचे अमेरिका के नए विदेश मंत्री