नई दिल्ली: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के घर के पास कल सोमवार को गोली चलने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिकी सीक्रेट सर्विस यूएस नेवल ऑब्जर्वेटरी के पास सोमवार (17 अप्रैल) सुबह एक गोली चलने की रिपोर्ट की जांच में जुटी है। बता दें यूएस नेवल ऑब्जर्वेटरी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डॉग एमहॉफ ( Doug Emhoff) का घर है।
दरअसल सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट पॉल मेहेयर (Lt. Paul Mayhair) के हवाले से एक बयान में बताया कि सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने करीब 1:30 बजे 34वें और मैसाचुसेट्स एवेन्यू में एक गोली चलने की जानकारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। साथ ही मेहेयर ने बताया कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है और वर्तमान में इस बात का भी कोई इशारा नहीं है कि यह घटना किसी संरक्षित व्यक्ति या नेवल ऑब्जर्वेटरी को निशाना बनाकर किया गया था। मेहेयर का कहना है कि चौराहे के नजदीक की सड़कें जांच की वजह से अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थी।
कल सोमवार की सुबह घर के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने स्टॉपलाइट (चौराहे पर लगी लाइट) का निरीक्षण किया, जिसका ऊपरी हिस्सा टूटा हुआ था। वहीं इसके बाद सीक्रेट सर्विस ने घटनास्थल को साफ किया और नजदीक की सड़कों को बाद में सुबह फिर से खोल दिया गया और उसके बाद ही टूटे हुए स्टॉपलाइट ने भी फिर से काम करना शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहली महिला और पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति भारतीय मूल की हैरिस और उनके पति एमहॉफ उस वक्त घर पर नहीं थे। बता दें कि कमला हैरिस कल सोमवार को अपने सार्वजनिक कार्यक्रम के तहत लॉस एंजेलिस में हैं।
Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…
हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन धोने की प्रक्रिया एक आम बात है। लेकिन कई…
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…