Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे युवा प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न बनने वाली हैं मां, सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता

न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे युवा प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न बनने वाली हैं मां, सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने गर्भवती होने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर की उन्हें बधाईयां मिल रही हैं. उन्होंने बताया कि वह और उनके पति क्लार्क गेफोर्ड इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं. आर्डेन ने अक्टूबर 2017 में प्रधानमंत्री का पद संभाला था.

Advertisement
Jacinda Ardern
  • January 19, 2018 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

वेलिंग्टनः न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न गर्भवती हैं. उन्होंने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. 37 वर्षीय जैसिंडा अर्डर्न ने बताया कि वह और उनके पति क्लार्क गेफोर्ड इस खबर से बेहद उत्साहित हैं. इस साल जून में उनके घर किलकारी गूंज सकती है. अर्डर्न ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि हमें लगता है कि 2017 एक बड़ा साल होने जा रहा है. बता दें कि अर्डर्न 1856 के बाद न्यूजीलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनी थी. उन्होंने अक्टूबर 2017 में पद संभाला था.

उन्होंने कहा कि छह सप्ताह के अवकाश की योजना है, हालांकि इस बीच उनसे संपर्क किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि मैं और मेरे पति पति क्लार्क गेफोर्ड इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं और सरप्राइज का इंतजार कर रहे हैं कि बेटा होगा या बेटी. न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न के गर्भवती की बात सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद से उन्हें बधाईयां मिलना शुरु हो गई हैं. आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और न्यूजीलैंड के पूर्व पीएम हेलेन क्लार्क ने उन्हें बधाई दी.

चुनाव से ज्यादा उत्साहित

न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा आर्डेन ने कहा कि वह इतनी उत्साहित तो चुनाव के समय नहीं हुई थी जितनी की अभी हैं. आर्डेन ने अक्टूबर 2017 में प्रधानमंत्री का पद संभाला था. आर्डेन की लेबर पार्टी सितंबर में हुए चुनाव में दूसरे स्थान पर रही थी. चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था. उन्होंने न्यूजीलैंड फर्स्ट पार्टी के नेता विंस्टन पीटर्स के समर्थन से सरकार बनाई थी.

यह भी पढ़ें- भारत-इजराइल की दोस्ती से चिढ़ा PAK, पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा दोनों देश इस्लाम और मुसलमानों के दुश्मन

रोड शो के बाद पीएम मोदी ने किया icreate का उद्घाटन, बेंजामिन नेतन्याहू बोले जय हिंद! जय भारत! जय इजराइल!

 

Tags

Advertisement