न्यूयॉर्कः अमेरिका के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र (यूनाइटेड नेशन्स) महासभा की बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में मौजूद कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष व अधिकारी सोमवार को उस समय दंग रह गए जब न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंदा आर्दर्न अपनी 3 माह की बच्ची को गोद में लिए वहां पहुंचीं. न्यूजीलैंड की पीएम अपनी नवजात बच्ची को कमर में बेबी बेल्ट के जरिए बांधकर संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल हुईं. ऐसा करने वाली वह पहली नेता बन गई हैं जिन्होंने बच्चे के साथ UN की महासभा में शिरकत की है. वहीं उनकी बेटी भी UN महासभा में शामिल होने वाली पहली बच्ची बन गई है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा में नेल्सन मंडेला पीस समिट के दौरान पीएम जसिंदा आर्दर्न अपनी तीन महीने की बच्ची नीव ते अरोहा के साथ पहुंचीं. न्यूजीलैंड की पीएम के साथ उनके पति क्लार्क गेफोर्ड भी थे. जसिंदा आर्दर्न ने समिट में स्पीच भी दी. इस दौरान उनके पति ने अपनी बेटी को संभाला हुआ था. समिट में कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने न्यूजीलैंड की पीएम की सराहना भी की.
यूएन में तीन साल की बच्ची को देखकर यूएन के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि जनरल असेंबली में तीन माह की नींव को देखकर सभी को खुशी हुई. दुजारिक ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जसिंदा आर्दर्न ने ये बताने की कोशिश की है कि एक वर्किंग मदर से बेहतर अपने देश का प्रतिनिधित्व कोई भी नहीं कर सकता. महज 5 फीसदी महिलाएं वर्ल्ड लीडर हैं इसलिए हमें उनका स्वागत करने की जरुरत है.’
बताते चलें कि सोशल मीडिया यूजर्स जसिंदा आर्दर्न की सादगी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. दरअसल वेलिंगटन से न्यूयॉर्क तक 17 घंटे की यात्रा के दौरान बच्ची से यात्रियों को हुई असुविधा और परेशानी के लिए उन्होंने फ्लाइट में ही यात्रियों से माफी मांगी. उनके पति क्लार्क गेफोर्ड ने यूएन समिट के दौरान एंट्री करते हुए बेटी को मिला आई कार्ड भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. गौरतलब है कि बेनजीर भुट्टो के बाद जसिंदा आर्दर्न प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए मां बनने वाली दूसरी महिला नेता हैं.
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…