अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र (यूनाइटेड नेशन्स) महासभा की बैठक में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंदा आर्दर्न अपनी 3 माह की बेटी को लेकर पहुंचीं. उनके पति क्लार्क गेफोर्ड भी उनके साथ UN समिट में पहुंचे.
न्यूयॉर्कः अमेरिका के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र (यूनाइटेड नेशन्स) महासभा की बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में मौजूद कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष व अधिकारी सोमवार को उस समय दंग रह गए जब न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंदा आर्दर्न अपनी 3 माह की बच्ची को गोद में लिए वहां पहुंचीं. न्यूजीलैंड की पीएम अपनी नवजात बच्ची को कमर में बेबी बेल्ट के जरिए बांधकर संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल हुईं. ऐसा करने वाली वह पहली नेता बन गई हैं जिन्होंने बच्चे के साथ UN की महासभा में शिरकत की है. वहीं उनकी बेटी भी UN महासभा में शामिल होने वाली पहली बच्ची बन गई है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा में नेल्सन मंडेला पीस समिट के दौरान पीएम जसिंदा आर्दर्न अपनी तीन महीने की बच्ची नीव ते अरोहा के साथ पहुंचीं. न्यूजीलैंड की पीएम के साथ उनके पति क्लार्क गेफोर्ड भी थे. जसिंदा आर्दर्न ने समिट में स्पीच भी दी. इस दौरान उनके पति ने अपनी बेटी को संभाला हुआ था. समिट में कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने न्यूजीलैंड की पीएम की सराहना भी की.
यूएन में तीन साल की बच्ची को देखकर यूएन के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि जनरल असेंबली में तीन माह की नींव को देखकर सभी को खुशी हुई. दुजारिक ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जसिंदा आर्दर्न ने ये बताने की कोशिश की है कि एक वर्किंग मदर से बेहतर अपने देश का प्रतिनिधित्व कोई भी नहीं कर सकता. महज 5 फीसदी महिलाएं वर्ल्ड लीडर हैं इसलिए हमें उनका स्वागत करने की जरुरत है.’
Because everyone on twitter's been asking to see Neve's UN id, staff here whipped one up.
I wish I could have captured the startled look on a Japanese delegation inside UN yesterday who walked into a meeting room in the middle of a nappy change.
Great yarn for her 21st. pic.twitter.com/838BI96VYX— Clarke Gayford (@NZClarke) September 24, 2018
बताते चलें कि सोशल मीडिया यूजर्स जसिंदा आर्दर्न की सादगी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. दरअसल वेलिंगटन से न्यूयॉर्क तक 17 घंटे की यात्रा के दौरान बच्ची से यात्रियों को हुई असुविधा और परेशानी के लिए उन्होंने फ्लाइट में ही यात्रियों से माफी मांगी. उनके पति क्लार्क गेफोर्ड ने यूएन समिट के दौरान एंट्री करते हुए बेटी को मिला आई कार्ड भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. गौरतलब है कि बेनजीर भुट्टो के बाद जसिंदा आर्दर्न प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए मां बनने वाली दूसरी महिला नेता हैं.
https://youtu.be/VTaABx8aEvE