September 8, 2024
  • होम
  • न्यूजीलैंड: न्याय मंत्री पर लगा कार को टक्कर मारने का आरोप, दिया इस्तीफा

न्यूजीलैंड: न्याय मंत्री पर लगा कार को टक्कर मारने का आरोप, दिया इस्तीफा

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 24, 2023, 9:04 pm IST

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड की न्याय मंत्री किरी एलन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके ऊपर एक कार को टक्कर मारने के आरोप लगा था, जिसके बाद सोमवार को एलन ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. न्यूजीलैंड की मीडिया के मुताबिक यह हादसा वेलिंग्टन में हुआ. घटना के बाद पुलिस ने मंत्री को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस की बात मानने से किया इनकार

न्याय मंत्री किरी एलन पर पुलिस ने लापरवाही से कार चलाने आरोप लगाया. इसके साथ ही एलन पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की बात मानने से इनकार करने का भी आरोप है. पुलिस ने एक बयान में कहा है कि 23 जुलाई की रात 9 बजे उन्हें वेलिंग्टन के रोसेनथ में इवांस बे रोड पर दो कारों के बीच टक्कर की सूचना मिली थी. कार दुर्घटना के बाद पुलिस ने किली एलन को हिरासत में ले लिया.

एलन ने सभी पदों से दिया इस्तीफा

कार हादसे के बाद किरी एलन ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने घोषणा की कि वो तुरंत अपने सभी पदों से इस्तीफा दे रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किरी पुलिस की जांच में मदद कर रही हैं. कार हादसे के बाद कुछ वक्त के लिए सड़क को बंद कर दिया गया था. हालांकि, हादसे में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है.

पीएम हिप्किंस ने हादसे पर ये कहा

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री हिप्किंस ने हादसे को लेकर कहा कि न्याय मंत्री पर अपराध करने का आरोप लगाना सही नहीं है. कार टक्कर के बाद उन्हें लापरवाही से गाड़ी चलाने और गिरफ्तारी का विरोध करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. उन्हें वेलिंग्टन सेंट्रल पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए रखा गया था. इसके बाद सुबह उन्हें रिहा कर दिया गया. पीएम हीप्किंस ने आगे कहा कि उन्होंने किरी एलन के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन