वेलिंगटन/नई दिल्लीः न्यूजीलैंड की एक महिला ने एयर एशिया एयर लाइंस की एयर होस्टेस की ड्रेस पर आपत्ति जताते हुए मलेशियाई सरकार को शिकायती पत्र लिखा है. महिला ने शिकायत की है कि एयर होस्टेस की यूनिफॉर्म ऐसी है कि उनके ब्रेस्ट और अंडर गारमेंट्स साफ दिखते हैं. एयर होस्टेस की इस तरह की ड्रेस से मलेशिया की बदनामी हो रही है. उन्होंने मलेशिया सरकार से इस मामले का संज्ञान लेते हुए इसमें सुधार करने की मांग की है.
एयर होस्टेस की ड्रेस पर आपत्ति जताते वाली महिला का नाम डॉक्टर जून रॉबर्टसन है. डॉक्टर जून ने मलेशियाई सांसद डैटक हनाफी को मेल द्वारा भेजी शिकायत में लिखा कि वह अक्सर मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर आती रहती हैं. डॉक्टर जून ने लिखा, ‘जब हम फ्लाइट में थे तो एक एयर होस्टेस ने अपने ब्लाउज का ऊपरी हिस्सा खोल रखा था, जिससे उसके ब्रेस्ट का एक हिस्सा साफ दिख रहा था, मुझे उससे जैकेट बंद करने के लिए कहना पड़ा. मुझे इन लड़कियों (एयर होस्टेस) की हद से ज्यादा शॉर्ट स्कर्ट देखकर भी बहुत बुरा लगा. जब एक एयर होस्टेस झुकी तो उसके अंडर गारमेंट्स साफ दिख रहे थे. मेरे अलावा और भी कई लोग थे जिन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आया. स्टाफ के पुरुष कर्मचारी सभ्य और शालीन ड्रेस पहने हुए थे. वह काफी प्रोफेशनल लग रहे थे.’
महिला ने कहा है, ‘मैंने यूरोपियन एयरलाइंस में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलियन या अमेरिकी एयरलाइंस की एयर होस्टेस को भी इतनी छोटी स्कर्ट पहने नहीं देखा.’ बताते चलें कि डॉक्टर जून ने जिस सांसद हनाफी को यह शिकायती पत्र भेजा है, वह भी पहले एयर होस्टेस की ड्रेस पर आपत्ति जता चुके हैं. डॉ. जून ने कहा है कि मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आप भी इस मामले को उठा चुके हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर इस पत्र को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया है. कुछ लोगों ने डॉ. जून की शिकायत को सही ठहराया तो कुछ लोगों का मानना है कि प्रोफेशनली तौर पर एयर होस्टेस के कपड़ों में कोई बुराई नहीं है. बहरहाल एयर एशिया ने अभी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है.
हवाला के जरिए डॉलर विदेश ले जा रही जेट एयरवेज की एयर होस्टेस को DRI ने किया गिरफ्तार
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…
बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…