Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • न्यूयॉर्क में मेट्रो स्टेशन पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, कई लोग हताहत

न्यूयॉर्क में मेट्रो स्टेशन पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, कई लोग हताहत

नई दिल्ली, न्यूयॉर्क में मंगलवार सुबह कई लोगों पर फायरिंग की गई है, ये घटना न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन की है. विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन पर हुई इस फायरिंग में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट के एक प्रवक्ता ने भी बताया है कि […]

Advertisement
मेट्रो स्टेशन
  • April 12, 2022 7:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, न्यूयॉर्क में मंगलवार सुबह कई लोगों पर फायरिंग की गई है, ये घटना न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन की है. विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन पर हुई इस फायरिंग में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट के एक प्रवक्ता ने भी बताया है कि घटनास्थल पर कई लोगों को गोली लगी है.

कंस्ट्रक्शन कर्मचारी की भेस में आया था आरोपी

विदेशी मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कुल पांच लोगों को गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक स्टेशन पर गोलीबारी के बाद धुंआ छा गया, फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है. फिलहाल, पुलिस की शुरुआती जांच के बाद ये भी कहा जा रहा है कि गोली चलाने वाला शख्स मेट्रो स्टेशन में कंस्ट्रक्शन कर्मचारी के कपड़ों में आया था. वहीं उसने गैस मास्क भी पहना हुआ था, अभी के लिए पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और आरोपी की तलाश की जा रही है. अमेरिकी समय के मुताबिक इस हमले को सुबह करीब साढ़े आठ बजे अंजाम दिया गया था.

ये वो वक्त था जब मेट्रो में कई लोग यात्रा करते हैं और स्टेशन पर भी भारी भीड़ रहती है, इसलिए आरोपियों ने हमले के लिए यही वक़्त चुना. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है लेकिन अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये कोई आतंकी घटना है या फिर कोई दूसरी साजिश. 

फायरिंग में 13 लोग घायल

न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन पर हुई इस फायरिंग में 13 लोगों के घायल होने की खबरें हैं, इन लोगों को अस्पताल में एडमिट करवा दिया गया है. वहीं पुलिस की तरफ से मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पूरे न्यूयॉर्क शहर में मेट्रो सेवा को भी रोक दिया गया है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

 

Tags

Advertisement