Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • New York Brooklyn Club Mass Shooting: अमेरिका के न्यूयॉर्क ब्रुकलिन में प्राइवेट क्लब में अंधाधुंध फायरिंग, 4 की मौत और कई घायल, मास शूटिंग में फिर दहला यूएस

New York Brooklyn Club Mass Shooting: अमेरिका के न्यूयॉर्क ब्रुकलिन में प्राइवेट क्लब में अंधाधुंध फायरिंग, 4 की मौत और कई घायल, मास शूटिंग में फिर दहला यूएस

New York Brooklyn Club Mass Shooting: अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित ब्रुकलिन इलाके में शनिवार शाम अज्ञात हमलावर ने एक प्राइवेट क्लब में अंधाधुंध गोलीबारी कर 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. ब्रुकलिन मास शूटिंग में कम से कम 5 लोग घायल हुए हैं. न्यूयॉर्क पुलिस हमलावर को तलाश रही है. अमेरिका में फिर एक बार मास शूटिंग की घटना के बाद दहशत का माहौल है.

Advertisement
New-York-Brooklyn-Club-Mass-Shooting
  • October 12, 2019 6:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. New York Brooklyn Club Mass Shooting: अमेरिका एक बार फिर मास शूटिंग की घटना से दहल गया है. शनिवार की शाम अमेरिका के सबसे फेमस शहर न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्थित एक प्राइवेट क्लब में अज्ञात हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना में 5 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. न्यूयॉर्क मास शूटिंग की घटना से ब्रुकलिन और आसपास के इलाके को लोगों में दहशत फैल गई है और गन पॉलिसी को लेकर फिर से चर्चाएं होने लगी हैं. न्यूयॉर्क पुलिस हमलावर को तलाश रही है और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. हमलावर अंधाधुंध गोलीबारी करके फरार हो गया. घायलों में एक महिला भी है.

न्यूयॉर्क सिटी पुलिस के मुताबिक, ब्रुकलिन मास शूटिंग की घटना शनिवार सुबह (अमेरिकी समयानुसार) घटी. हमलावर ने 8 लोगों पर फायरिंग की, जिनमें 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं 4 लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जिनकी हालत नाजुक है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि न्यूयॉर्क में आज यानी शनिवार को होने वाले हिप पॉप फेस्टिवल से इसका कोई कनेक्शन तो नहीं है. एहतियायन न्यूयॉर्क पुलिस ने हिप हॉप फेस्टिवल वेन्यू पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में इस साल 10 महीने में 334 मास शूटिंग की घटनाएं घटीं हैं, जिनमें 337 लोगों की मौत हुई है और करीब 1350 लोग घायल हुए हैं. 24 सितंबर को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल हर दिन कोई न कोई फायरिंग की घटनाएं हुई हैं. अमेरिका में मास शूटिंग की घटनाएं वहां की कड़वी सच्चाई है जहां मानसिक रूप से बीमार शख्स शौक से या पागलपन में लोगों की हत्या करने निकल जाता है.

Also read ये भी पढ़ें- बड़े हमले की साजिश कर रहे पाक आतंकी, गुजरात के हरामी नाला में बीएसएफ ने जब्त की 5 संदिग्ध पाकिस्तानी नाव

Punjab Government Employees DA Hike: पंजाब की अमरिंदर सिंह सरकार का दिवाली तोहफा, राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ता डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी

Japan Hagibis Typhoon Alert: जापान के टोक्यो में आ रहा है शक्तिशाली तूफान हगिबीस, 50 लाख लोगों से घर छोड़ सुरक्षित स्थान पर जाने का अलर्ट जारी

Jammu Kashmir Postpaid Mobile Service Restored: सोमवार से जम्मू कश्मीर में बहाल होगी पोस्टपेड मोबाइल सेवा, कुछ दिनों में इंटरनेट भी होगा शुरू

Tags

Advertisement