नई दिल्ली: ईरान में फिर से एक महसा अमिनी जैसा मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिजाब नहीं पहनने का आरोप लगा कर पुलिसकर्मियों द्वारा मेट्रो में एक लड़की की पिटाई की गई है. जिससे लड़की बुरी तरह से घायल हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार उसके सिर और गर्दन में इतनी गहरी चोट आई है कि 16 साल की लड़की कोमा में चली गई है. हालांकि ईरान की सरकार ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है.
ईरान में महिलाओं पर हो रहे जुल्म थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. फिर एक बार ईरान पुलिस ने महसा अमिनी की तरह हिजाब नहीं पहनने पर एक लड़की की पिटाई की है. पीड़ित लड़की का नाम अर्मिता गारावंद बताया जा रहा है. अब इस मामले में कुर्दिश संगठन हेंगाव ने ईरान के नैतिक पुलिस बल पर आरोप लगया है कि पुलिस महिलाकर्मियों ने मेट्रो ट्रेन में हिजाब नहीं पहनने के चलते अर्मिता गारावंद की पिटाई की है. बता दें कि अर्मिता ईरान की राजधानी तेहरान की रहने वाली बताई जा रही हैं.
बता दें कि तक़रीबन एक साल पहले ईरान में वहां की नैतिक पुलिस ने महसा अमिनी नामक एक युवती की हिजाब नहीं पहनने के कारण बुरी तरह पिटाई की थी. इसके बाद महसा की मौत हो गई थी. इसके बाद ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हुआ था. जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोग मारे गए साथ ही हजारों लोगों को हिरासत में लिया गया था.
Pakistan: पाकिस्तान में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 10 आतंकी ढेर
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…