नई दिल्ली: अमेरिका की कई विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी इन दिनों इजरायल विरोधी प्रदर्शनकारी छात्रों का घर बनी हुई हैं। इन यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाले कई छात्र गाज़ा में इजरायल के हमले रोकने की मांग को लेकर अपने कैंपस में ही धरने पर बैठे हैं। इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अरबपति जॉर्ज सोरोस और उनके वामपंथी सपोर्टर इन विरोध प्रदर्शन को फंड कर रहे हैं।
अमेरिकन मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इन छात्रों को स्टूडेंट फॉर जस्टिस इन फिलिस्तीन (SJP) समर्थन कर रही है और इस संगठन को जॉर्ज सोरोस के NGO से फंड मिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकन यूनिवर्सिटीज में हो रहे प्रदर्शन को 3 यूनिवर्सिटी में फैलोशिप लेने वाले छात्र सपोर्ट कर रहे हैं। इन स्टूडेंट को यूएस कैंपेन फॉर फिलिस्तीनी राइट्स (USCPR) की तरफ से फैलोशिप मिलती है. जबकि इस संगठन को जॉर्ज सोरोस फंड करते हैं।
अमेरिकी की अलग-अलग यूनिवर्सिटी में विरोध कर रहे स्टूडेंट को सोरोस की तरफ से फंडिंग किए जाने वाले NGO बेहतरीन सुविधाएं दे रहे हैं। छात्र अमेजन से खरीदे गए टेंट का उपयोग कर रहे हैं। वहीं खाने में उन्हें पिज्जा, डंकिन की कॉफी, प्रेट ए मैंगर का महंगा मानार्थ सैंडविच, ऑर्गेनिक टॉर्टिला चिप्स और 10 डॉलर की कीमत वाला रोटिसरी चिकन दिया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, USCPR हफ्ते में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए अच्छे खासे पैसे देता है। वह अपने साथियों को 7,800 डॉलर, कैंपस के फैलो को 2,880 डॉलर और 3,660 डॉलर देता है। इसके अलावा SJP संगठन को 2017 से अब तक सोरोस के NGO ओपन सोसाइटी फाउंडेशन की तरफ से तकरीबन 3 लाख अमेरिकी डॉलर मिल चुके हैं।
यह भी पढ़े-
US: पुलिस ने घुटने से दबाई अश्वेत शख्स की गर्दन, अस्पताल में हुई मौत
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…