नई दिल्ली: इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने परिवार के लिए जीवनभर सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने इजरायल की घेरलू खुफिया एजेंसी शिन बेत से इस मामले रिपोर्ट भी मांगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास से जारी जंग के बीच नेतन्याहू को अपनी पत्नी और बेटों पर खतरे अंदेशा है, जिसके बाद उन्होंने घरेलू खुफिया एजेंसी से उनके लिए लाइफटाइम सिक्योरिटी की मांग की है.
वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है. पीएम ऑफिस की ओर से इसे झूठा बताया गया है. बता दें कि इजराइली मीडिया की एक और रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू के बेटे याइर शिन बेत (घरेलू सुरक्षा एजेंसी) के सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ ग्वाटेमाला में घूमते हुए देखे गए हैं. बताया जा रहा है कि याइर 8 अक्टूबर 2023 को हमास और इजरायल के बीच शुरू हुई जंग के बाद से ही अमेरिका में हैं.
गौरतलब है कि इजराइली में पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार को कार्यकाल के समाप्त होने के बाद शुरुआत के 6 महीने तक ही सुरक्षा मिलती है. हालांकि, नेतन्याहू ने 2019 में एक मंत्रिस्तरीय समिति के जरिए सुरक्षा की इस समय सीमा को एक साल तक के लिए बढ़ा दिया था. हालांकि, कुछ वक्त बाद ही उसी मंत्रिस्तीय समिति ने सुरक्षा मुहैया कराने की अवधि को फिर से घटाकर छह महीने तक कर दिया.
Israel Hamas War: इजरायल के PM नेतन्याहू बोले- बंधकों की आजादी से पहले संघर्ष-विराम का सवाल नहीं
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…