इजराइल विरोधी तख्तियां हाथ में लिए प्रदर्शनकारियों ने जायोनिज्म को कैंसर बताया। उन्होंने कहा कि इजराइल को मिलने वाली अमेरिकी मदद तुरंत बंद होनी चाहिए। इसके साथ ही टाइम्स स्क्वायर पर ईरान के खिलाफ जंग नहीं छेड़ने के भी नारे भी लगाए गए हैं।
नई दिल्ली। अमेरिका के न्यूयॉर्क में इजरायल के खिलाफ बड़ा विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला है।नए साल के मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने न्यूयॉर्क के फेमस टाइम्स स्क्वायर पर प्रदर्शन किया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने इजरायल को कैंसर तक बता दिया है।
इजराइल विरोधी तख्तियां हाथ में लिए प्रदर्शनकारियों ने जायोनिज्म को कैंसर बताया। उन्होंने कहा कि इजराइल को मिलने वाली अमेरिकी मदद तुरंत बंद होनी चाहिए। इसके साथ ही टाइम्स स्क्वायर पर ईरान के खिलाफ जंग नहीं छेड़ने के भी नारे भी लगाए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रदर्शन का आयोजन फिलिस्तीनी युवा आंदोलन, पार्टी फॉर सोशलिज्म एंड लिबरेशन और पीपुल्स फोरम ने संयुक्त रूप से किया था। विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सिर्फ एक ही हल इंतिफादा और हम जीतेंगे, हमें गाजा पर फक्र है के नारे भी लगाए हैं।
इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि साल 2024 जायोनिज्म के अपराधों वाला साल रहा। ये साल जायोनिज्म के खिलाफ संघर्ष का साल है। आपको बता दें कि जायोनिज्म का मतलब एक धार्मिक और राजनीतिक आंदोलन है। यह आंदोलन फिलिस्तीन में यहूदी देश को पुनर्स्थापति करने की मांग का समर्थन करता है।
सीरिया को पूरी तरह तबाह करने में जुटा इजराइल, अब तक 1800 बम गिराए