नई दिल्ली। हमास चीफ इस्माइल हानिया ईरान के तेहरान में मारा गया है। ईरान ने इस घटना को लेकर इजरायल को दोषी ठहराते हुए कहा है कि उसने घर पर मिसाइल दागी थी। ईरान के प्रमुख नेताओं ने इजरायल को इस घटना की कीमत चुकाने की धमकी दी है। राष्ट्रपति मसूद पजशकियान के शपथ ग्रहण […]
नई दिल्ली। हमास चीफ इस्माइल हानिया ईरान के तेहरान में मारा गया है। ईरान ने इस घटना को लेकर इजरायल को दोषी ठहराते हुए कहा है कि उसने घर पर मिसाइल दागी थी। ईरान के प्रमुख नेताओं ने इजरायल को इस घटना की कीमत चुकाने की धमकी दी है। राष्ट्रपति मसूद पजशकियान के शपथ ग्रहण में शामिल होने ईरान गए हानिया की मौत पर ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि इजरायल को पछताना पड़ेगा।
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने इजराइल को धमकी देते हुए कहा कि हम उन्हें इस हमले पर पछताने के लिए मजबूर कर देंगे। ईरान अपनी संप्रभुता और गरिमा की रक्षा करेगा। बता दें कि इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने आज दोपहर में सिक्योरिटी चीफ्स की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान हानिया की मौत पर चर्चा की जाएगी।
7 अक्टूबर 2023 से इजरायल और हमास के बीच शुरू हुई जंग अब तक जारी है। हमास ने इजरायल पर आतंकी हमला कर दिया था, जिसमें 1200 निर्दोष लोग मारे गए थे। इसके अलावा हमास ने 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था। 150 बंधक अभी भी हमास के कब्जे में है। हमास का दावा है कि इजरायल में अब तक 39 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों को हमले में मारा है। वहीं इजरायल का कहना है कि उनका ऑपरेशन हमास और उसके सहयोगियों का खात्मा करना है। अब तक उन्होंने 14 हजार से ज्यादा हमास आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है।
हमास चीफ इस्माइल के मरने से दुनिया होगी तबाह, परमाणु हमला करेगा ईरान?
हानिया की मौत से टेंशन में ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई, उठाया ये कदम