क्या नेतन्याहू सीजफायर का उल्लंघन कर गाजा से हमास का पूरी तरह से खात्मा करना चाहते हैं, जिससे वो गाजा पर कब्जा कर उसे ट्रंप को गिफ्ट कर सकें? बता दें कि इस मुद्दे को लेकर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे...
नई दिल्ली। 19 जनवरी को इजराइल और हमास के बीच हुए सीजफायर के बाद इजराइली डिफेंस फोर्स ने गाजा पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल की वायुसेना ने गाजा में स्थित हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक की है। इन हमलों में अब तक 413 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हैं।
इस बीच चर्चा शुरू हो गई है कि क्या नेतन्याहू सीजफायर का उल्लंघन कर गाजा से हमास का पूरी तरह से खात्मा करना चाहते हैं, जिससे वो गाजा पर कब्जा कर उसे ट्रंप को गिफ्ट कर सकें? बता दें कि इस मुद्दे को लेकर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
A. हां- 72%
B. नहीं- 22%
C. कह नहीं सकते- 6%
A. गाजा पर कब्जा करना- 35%
B. हमास को झुकाना- 52%
C. ट्रंप को गाजा गिफ्ट करना- 13%
A. हां- 77%
B. नहीं- 19%
C. कह नहीं सकते- 4%
A. हां- 61%
B. नहीं- 37%
C. कह नहीं सकते- 2%
आतंक पालने वाले पाकिस्तान पर भारत ले कड़ा एक्शन, पीएम मोदी के पॉडकास्ट के बाद iTV सर्वे में उठी मांग