आईडीएफ की 252वीं डिवीजन के सैनिक उत्तर और दक्षिण गाजा को अलग करने वाले नेत्जारिम कॉरिडोर में घुस गए हैं। सेना ने इसके आधे से ज्यादा इलाके पर कब्जा भी कर लिया है। दूसरी तरफ रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने बंधकों को वापस न किए जाने पर हमास को पूरी तरह से नष्ट करने की धमकी दी है।
नई दिल्ली। इजराइल ने एक बार फिर गाजा में टैंक उतारकर जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं। इजराइली रक्षा बल (आईडीएफ) के मुताबिक उसने गाजा पट्टी के मध्य और दक्षिणी हिस्से में जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आईडीएफ के इस जमीनी अभियान का मकसद उत्तर और दक्षिण गाजा के बीच बफर जोन बनाना और इजराइली सीमा पर सुरक्षा क्षेत्र का विस्तार करना है।
आईडीएफ की 252वीं डिवीजन के सैनिक उत्तर और दक्षिण गाजा को अलग करने वाले नेत्जारिम कॉरिडोर में घुस गए हैं। सेना ने इसके आधे से ज्यादा इलाके पर कब्जा भी कर लिया है। दूसरी तरफ रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने बंधकों को वापस न किए जाने पर हमास को पूरी तरह से नष्ट करने की धमकी दी है।
वहीं, हमास ने इन हमलों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। हमास ने कहा कि इजराइल के ये हवाई हमले पूरी तरह से सीजफायर का उल्लंघन हैं। हमास ने धमकाया है कि इजराइल के इस फैसले से अब उसकी कैद में मौजूद इजराइल के बंधकों की जान को खतरा पैदा हो गया है। हमास ने कहा कि इजराइली सेना ने बिना किसी भी उकसावे के ये हमला किया है।
ईरान ने बनाया इजराइल जैसा ड्रोन, यूविजन हीरो की है हूबहू कॉपी, जानें काबिलियत