इजरायल में बैठे नेतन्याहू ने दबाई बटन… लेबनान में ब्लास्ट होने लगे सारे पेजर! जानें कैसे

नई दिल्ली: लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट की घटना ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. तकनीक की मदद से किसी देश पर इतना व्यापक हमला किया जा सकता है, ये किसी ने नहीं सोचा था. इस बीच मंगलवार को हुए पेजर ब्लास्ट की पीछे की कहानी निकलकर सामने आई है. आइए जानते हैं कि कैसेस इजरायल ने इस ब्लास्ट को अंजाम दिया….

कैसे हुआ ये धमाका

बता दें कि लेबनान में जिन 5000 पेजर्स में मंगलवार को धमाके हुए, उनमें विस्फोटक लगे हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन पेजर्स के लेबनान पहुंचने से पहले ही इनमें इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने विस्फोटक लगा दिए थे. इन पेजर्स को इस साल की शुरूआत में ही लेबनान भेजा गया था.

एक मैसेज और ब्लास्ट!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेजर्स के अंदर जो विस्फोटक पदार्थ था, उसका पता लगाना बहुत ही मुश्किल है. वो किसी भी डिवाइस या स्कैनर से भी नहीं ढूंढा जा सकता है. बता दें मंगलवार को इन पेजर्स पर इजरायल से एक मैसेज आया था, जिसके बाद विस्फोटक एक्टिवेट हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक नए पेजर्स में 3 ग्राम तक विस्फोटक पदार्थ छिपाए गए थे.

यह भी पढ़ें-

इजरायल पेजर स्ट्राइक न करता तो खुल जाती पोल, आ जाती कयामत…

Tags

inkhabarisraellebanonLebanon Newslebanon pager blast
विज्ञापन