Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • नेतन्याहू ने यूएन महासचिव को दे डाली चेतावनी, कहा-लेबनान से हटाओ UNIFIL सेना वरना…

नेतन्याहू ने यूएन महासचिव को दे डाली चेतावनी, कहा-लेबनान से हटाओ UNIFIL सेना वरना…

नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस चेतावनी दी है। नेतन्याहू ने यूएन महासचिव से कहा है कि दक्षिणी लेबनान में तैनात संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल यानी UNIFIL को खतरे से दूर रखे। इससे साफ़ पता चलता है कि इजरायल दक्षिणी लेबनान में हमला करने वाला है। यूनिफिल को […]

Advertisement
Netanyahu- UN Secretary General
  • October 14, 2024 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस चेतावनी दी है। नेतन्याहू ने यूएन महासचिव से कहा है कि दक्षिणी लेबनान में तैनात संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल यानी UNIFIL को खतरे से दूर रखे। इससे साफ़ पता चलता है कि इजरायल दक्षिणी लेबनान में हमला करने वाला है।

यूनिफिल को हटाना जरूरी

बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर कहा है कि मैं सीधे संयुक्त राष्ट्र महासचिव से अपील करता हूं। हिजबुल्लाह के गढ़ों और लड़ाई वाले इलाकों से यूनिफिल को हटाना बेहद जरूरी है। नेतन्याहू ने कहा कि श्रीमान महासचिव, यूनिफिल बलों को खतरे से दूर करें और यह तुरंत किया जाना चाहिए। बता दें कि हाल ही में इजरायली रक्षा बलों की गोलीबारी में दो यूनिफिल शांति सैनिक घायल हो गए थे।

शांति सैनिकों को इस्तेमाल कर रहा हिजबुल्लाह

शुक्रवार, 11 अक्टूबर को यूनिफिल के मुख्य बेस नकोउरा के नजदीक एक पर्यवेक्षक टॉवर के पास इजरायली हमले में दो शांति सैनिक घायल हो गए थे। इसके अतिरिक्त इजरायली बुलडोजरों ने संयुक्त राष्ट्र के ठिकाने के पास के अवरोध को ध्वस्त कर दिया। नेतन्याहू ने कहा कि हिजबुल्लाह शांति सैनिकों को मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल करता है। इस कारण शांति सैनिकों और इजरायली सैनिकों के लिए खतरा बढ़ गया है।

 

 

 

यूपी में रहना है तो भगवा लहराना छोड़ना पड़ेगा, गोपाल मिश्रा को इस Video की वजह से मुसलमानों ने मार डाला?

कांग्रेस को हरियाणा जीताने के लिए रची गई थी साजिश! किसान नेता ने खोली हुड्डा की पोल

Advertisement