नई दिल्ली: इजराइल पर हमास के हमले के बाद पूरी दुनिया इसकी निंदा कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास के इस हमले के बाद इजराइल में अलग-अलग देशों के लोग फंसे हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में नेपाल के 9 नागरिकों के घायल होने की खबर है. इसको लेकर नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड ने चिंता जाहिर करते हुए इस हमले की निंदा की है.
हमास द्वारा इजराइल पर हमले के बाद पूरी दुनिया में इसकी निंदा की जा रही है. अब इस हमले के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने सोशल मीडिया साईट X पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि मैं इजराइल में हुए इस आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि इस आतंकी हमले में नेपाल के नौ नागरिक भी घायल हुए हैं, यह किसी भी रूप में सही नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में मैं नेपाल के घायल लोगों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोरम के सलाहकार डैनियल सीमैन ने इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सुबह तकरीबन 6:30 बजे के आसपास हमास के आतंकियों की तरफ से लगभग एक हजार से अधिक रॉकेट इजरायल की ओर दागे गए हैं. उन्होंने इजरायली सैनिकों की हत्याएं भी की. साथ ही कई लोगों को बंधक भी बनाया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि हमास की तरफ से जो रॉकेट इजरायल पर दागे गए हैं वो हमास को ईरान से मिले थे.
IND vs AUS: विश्व कप में भारत का पहला मैच आज ऑस्ट्रेलिया से, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…