नई दिल्ली/काठमांडूः राजनीतिक विवाद के चलते भारत में होने वाले BIMSTEC (बिम्सटेक) के पहले सैन्य अभ्यास ने नेपाल ना शामिल होने का फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिम्सटेक देशों के सैन्य अभ्यास में नेपाली सेना के शामिल होने को लेकर विवाद हो गया जिस कारण से यह फैसला लिया गया. नेपाल की पीएम केपी शर्मा ओली ने राष्ट्रीय रक्षा बल से सैन्य अभ्यास में हिस्सा ना लेने की बात कही. जिसके बाद नेपाली सैन्य ने भारत की पहल पर बनाए गए BIMSTEC (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) के पहले सैन्य अभ्यास से कदम पीछे खींच लिए.
काठमांडू पोस्ट की खबर मानें तो ये फैसला ऐसे समय में किया गया कि जब नेपाली सेना का एक दस्ता पुणे रवाना होने वाला था. बता दें कि सोमवार को यहां अभ्यास में शुरू होने वाला है. ऐसा माना जा रहा है कि सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के प्रभावशाली नेताओं सहित अलग-अलग लोगों द्वारा की गई कड़ी आलोचना के बाद सरकार ने सैन्य अभ्यास को लेकर यह फैसला किया.
आपको बता दें कि BIMSTEC (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) एक क्षेत्रीय संगठन है जिसमें भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल सदस्य देशों के तौर पर शामिल हैं. पहले सभी सात सदस्यों की थल सेनाएं छह दिवसीय अभ्यास के लिए 30-30 सदस्यों का दस्ता भेजने के लिए राजी हुई थीं. लेकिन अब नेपाल ने इस मामले पर अपने कदम पीछे खींच लिए हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक शाम-शहीदों के नाम' शौर्य सम्मान कार्यक्रम में…
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…
योगी आदित्यनाथ iTV नेटवर्क द्वारा आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 'एक शाम-शहीदों…
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…