Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • चीनी समर्थक केपी ओली बने नेपाल के नए प्रधानमंत्री, शेर बहादुर देउवा ने पद से इस्तीफा दिया

चीनी समर्थक केपी ओली बने नेपाल के नए प्रधानमंत्री, शेर बहादुर देउवा ने पद से इस्तीफा दिया

65 वर्षीय ओली 11 अक्टूबर 2015 से लेकर 3 अगस्त 2016 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

Advertisement
  • February 15, 2018 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

काठमांडू.सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष के.पी. ओली गुरुवार को नेपाल के 41वें प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए. राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने ओली को नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया. ओली की कम्युनिस्ट पार्टी ने संसद में बहुमत के करीब सीटें जीती हैं और इसे सरकार गठित करने के लिए नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) का समर्थन भी प्राप्त है. इससे पहले निर्वतमान प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने अपना इस्तीफा सौंप दिया. 

ओली द्वारा अपनी पार्टी सीपीएन-यूएमएल और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) से एक छोटा कैबिनेट गठित किए जाने की संभावना है. सीपीएन-यूएमएल और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) का जल्द ही विलय होने वाला है. ओली शाम को शपथ ग्रहण करेंगे. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से कहा गया कि सुबह माओवादी केंद्र के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड ‘ के साथ ओली ने राष्ट्रपति बिद्या से मुलाकात की और बहुमत के आधार पर सरकार बनाने का दावा पेश किया.

Tags

Advertisement