September 29, 2024
  • होम
  • दुनिया
  • Nepal Plane Crash: क्रैश हुए प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला, अब पता चलेगी हादसे की वजह?
Nepal Plane Crash: क्रैश हुए प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला, अब पता चलेगी हादसे की वजह?

Nepal Plane Crash: क्रैश हुए प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला, अब पता चलेगी हादसे की वजह?

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : January 17, 2023, 10:44 am IST

नई दिल्ली। दिल दहलाने वाले नेपाल विमान हादसे ने लोगों को चौंका कर रख दिया है। कई लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी है। विमान में सवार 72 में से 70 लोगों के शव अभी तक बरामद किए जा चुके हैं। बता दें कि इस प्लेन में 5 यात्री भारतीय भी थे, जिनकी हादसे में मौत हो गई। अभी तक मिले शवों की पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है कि 70 में से 35 यात्रियों की पहचान हो चुकी है।

विमान का ब्लैक बॉक्स मिला

रविवार को नेपाल के पोखरा में हुई दुर्घटना में अब तक 70 लोगों के शव बरामद हुए है, जिसमें बताया जा रहा कि 5 यात्री भारतीय थे। नेपाली मीडिया के अनुसार यह पता चला है कि अभी तक 2 शव बरामद नहीं हो पाए है। उनकी तलाश जारी है। इसके साथ ही नेपाली सेना के बयान से ये साफ़ पता चल गया है कि इस हादसे में कोई ज़िंदा नहीं बच सका है। विमान हादसे की जांच के लिए एक कमेटी भी बैठाई गई है। अब विमान का ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद दुर्घटना का कारण जल्द ही सामने आ जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताया

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में हुए हादसे पर अपना दुख प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि नेपाल में दुखद हवाई दुर्घटना से बहुत दुख हुआ, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कीमती लोगों की जान चली गई। दुख की इस घड़ी में, मेरे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। पीएम मोदी के साथ ही विदेश मंत्री जयशंकर ने भी हादसे पर अपना दुख ट्वीट के द्वारा प्रकट किया है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन