Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Nepal: दो दिवसीय दौरे पर नेपाल पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, शीर्ष नेताओं से करेंगे मुलाकात

Nepal: दो दिवसीय दौरे पर नेपाल पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, शीर्ष नेताओं से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर नेपाल के दो दिवसीय दौरे के लिए 4 जनवरी को काठमांडू पहुंचे हैं. वह नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद के साथ भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की 7वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच वह द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा करेंगे। भारत के विदेश मंत्री […]

Advertisement
Nepal: दो दिवसीय दौरे पर नेपाल पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, शीर्ष नेताओं से करेंगे मुलाकात
  • January 4, 2024 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर नेपाल के दो दिवसीय दौरे के लिए 4 जनवरी को काठमांडू पहुंचे हैं. वह नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद के साथ भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की 7वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच वह द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा करेंगे।

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की इस साल की यह पहली विदेश यात्रा है. नेपाल दौरे पर जयशंकर ने कहा कि इन दो दिनों में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर वह बहुत उत्सुक है. मंत्री जयशंकर के नेपाल पहुंचते ही वहां के विदेश मंत्री एनपी सऊद ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया. नेपाल पहुंचकर जयशंकर ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि नमस्ते काठमांडू. इस साल की अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए नेपाल आकर मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने आगे कहा कि अगले दो दिनों में होने वाले कार्यक्रमों का इंतजार कर रहा हूं।

कई मुद्दों पर होगी चर्चा

नेपाल के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नेपाल-भारत संयुक्त आयोग में दोनों नेता अपने-अपने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अमृत बहादुर राय ने बताया कि इस बैठक के दौरान बुनियादी ढांचे का विकास, व्यापार, ऊर्जा, बढ़ते और घाटते व्यापार पर नेपाल की चिंता समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement