Nepal Cold: नेपाल के जाजरकोट जिले में ठंड की वजह से 5 लोगों की मौत

नई दिल्ली: नेपाल के भूकंप प्रभावित जाजरकोट जिले के तंबू में रह रही दो महिलाओं समेत पांच बुजुर्गों की ठंड के कारण मौत हो गई. इन बुजुर्गों ने अलग-अलग तंबुओं में रह रही थी, क्योंकि इस महीने की शुरुआत में जाजरकोट जिले में आए विनाशकारी भूकंप की वजह से उनके घर रहने लायक नहीं रह […]

Advertisement
Nepal Cold: नेपाल के जाजरकोट जिले में ठंड की वजह से 5 लोगों की मौत

Deonandan Mandal

  • November 19, 2023 8:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: नेपाल के भूकंप प्रभावित जाजरकोट जिले के तंबू में रह रही दो महिलाओं समेत पांच बुजुर्गों की ठंड के कारण मौत हो गई. इन बुजुर्गों ने अलग-अलग तंबुओं में रह रही थी, क्योंकि इस महीने की शुरुआत में जाजरकोट जिले में आए विनाशकारी भूकंप की वजह से उनके घर रहने लायक नहीं रह गए थे. इस बात की जानकारी पुलिस ने रविवार को दी है।

पुलिस ने क्या कहा?

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि एक पुरुष और दो महिलाओं की मौत शनिवार को हो गई, जबकि दो अन्य की मौत शुक्रवार को हुई. ये सभी बुजुर्ग थे. पुलिस ने कहा कि इन बुजुर्गों ने अलग-अलग तंबुओं में रह रही थी, क्योंकि इस महीने की शुरुआत में जाजरकोट जिले में आए विनाशकारी भूकंप की वजह से उनके घर रहने लायक नहीं रह गए थे।

भूकंप में 150 से अधिक लोग की मौत

आपको बता दें कि जाजरकोट में 3 नवंबर को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 150 से अधिक लोग मारे गए थे और हजारों लोग बेघर हो गए थे। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक जाजरकोट में 34 हजार से अधिक परिवार तंबुओं में रह रहे हैं, क्योंकि भूकंप की वजह से उनके आवास पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement