नई दिल्ली: नेपाल के भूकंप प्रभावित जाजरकोट जिले के तंबू में रह रही दो महिलाओं समेत पांच बुजुर्गों की ठंड के कारण मौत हो गई. इन बुजुर्गों ने अलग-अलग तंबुओं में रह रही थी, क्योंकि इस महीने की शुरुआत में जाजरकोट जिले में आए विनाशकारी भूकंप की वजह से उनके घर रहने लायक नहीं रह […]
नई दिल्ली: नेपाल के भूकंप प्रभावित जाजरकोट जिले के तंबू में रह रही दो महिलाओं समेत पांच बुजुर्गों की ठंड के कारण मौत हो गई. इन बुजुर्गों ने अलग-अलग तंबुओं में रह रही थी, क्योंकि इस महीने की शुरुआत में जाजरकोट जिले में आए विनाशकारी भूकंप की वजह से उनके घर रहने लायक नहीं रह गए थे. इस बात की जानकारी पुलिस ने रविवार को दी है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि एक पुरुष और दो महिलाओं की मौत शनिवार को हो गई, जबकि दो अन्य की मौत शुक्रवार को हुई. ये सभी बुजुर्ग थे. पुलिस ने कहा कि इन बुजुर्गों ने अलग-अलग तंबुओं में रह रही थी, क्योंकि इस महीने की शुरुआत में जाजरकोट जिले में आए विनाशकारी भूकंप की वजह से उनके घर रहने लायक नहीं रह गए थे।
आपको बता दें कि जाजरकोट में 3 नवंबर को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 150 से अधिक लोग मारे गए थे और हजारों लोग बेघर हो गए थे। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक जाजरकोट में 34 हजार से अधिक परिवार तंबुओं में रह रहे हैं, क्योंकि भूकंप की वजह से उनके आवास पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन