दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर अकेले चढ़ाई करना महज एक सपना बनकर रह जाएगा. नेपाल सरकार ने माउंट एवरेस्ट और नेपाल की ऊंची पर्वतों पर अकेले जाने वाले पर्वतारोहियों पर बंदिश लगा दी है. नेपाल सरकार ने यह कदम आशंकित घटनाओं के रोकथाम के लिए उठाया है. नेपाल के एक पर्यटक अधिकारी ने यह सूचना सार्वाजनिक की है.
नई दिल्ली: अब दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर अकेले चढ़ाई करना महज एक सपना बनकर रह जाएगा. दरअसल, नेपाल सरकार ने माउंट एवरेस्ट और नेपाल की ऊंची पर्वतों पर अकेले जाने वाले पर्वतारोहियों पर बंदिश लगा दी है. नेपाल सरकार ने यह कदम आशंकित घटनाओं के रोकथाम के लिए उठाया है. नेपाल पर्यटक अधिकारी ने यह सूचना सार्वाजनिक की है. बीते गुरूवार हुई बैठक में नेपाली कैबिनेट ने पर्वतारोहण को लेकर अपनी पुरानी नीति में बदलाव किया है. ये सभी बदलाव साल 2018 में शुरू होने वाले वसंत के पर्वतारोही सत्र से लागू किए जाएंगे.
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, नेपाल के मौजूदा संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन सचिव सचिव महेश्वर नेपाने ने इस मामले में कहा कि ये बदलाव केवल अकेले जाने वाले पर्वतारोहियों के लिए हुए हैं. हालांकि, पहले उन्हें अकेले जाने पर कोई रोक नहीं थी. उन्होंने आगे बताया कि कैबिनेट ने ये सभी बदलाव पर्वतारोहियों की सुरक्षा हेतु किए जा रहे हैं. दरअसल, आपको बता दें कि एक पुराने और काफी अनुभवी स्विस पर्वतारोही एली स्टेक की बीते अप्रैल में एवरेस्ट के पास की स्थित एक चोटी पर चढ़ते हुए पैर फिसलकर मौत हो गई थी.
वहीं दूसरी तरफ यह भी बताया जा रहा है कि नेपाल कैबिनेट के इस फैसले से कई पर्वतारोही नाराज हो सकते हैं. दूसरी तरफ, नेपाल के नए फैसले के अनुसार देखने में अक्षम और विकलांग पर्वतारोहियों पर भी पाबंदी लगाई गई है. जिस वजह से दोनों पैरों से विकलांग एक पूर्व गोरखा सैनिक हरिबुद्धा मागर ने कैबिनेट के फैसले का विरोध जताया है. हरिबुद्धा मागर भी एवरेस्ट चढ़ने की तैयारी कर रहे हैं.बता दें कि साल 2006 में दोनों पैरों से विकलांग न्यूजीलैंड के मार्क इंग्लिस ने एवरेस्ट पर चढ़कर पहले बिना पैरों वाले पर्वतारोही का इतिहास बनाया था. वहीं अमेरिका के एरिक वेनमेयर ने माउंट एवरेस्ट चढ़ कर पहले ब्लाइंड क्लांइबर का खिताब हासिल किया था.
चीन ने फिर कहा- वन बेल्ट वन रोड पर साथ आए भारत, कश्मीर पर नहीं बदलेगा हमारा रुख
https://www.youtube.com/watch?v=JyTvNa7kupg
https://www.youtube.com/watch?v=3ut_ik1v_CE