Israel Hamas War: गाजा में अस्पताल के बाद चर्च पर हुआ हमला, कई लोगों की मौत

नई दिल्ली: हमास और इजराइल के बीच युद्ध में लगभग 5,200 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच बीते मंगलवार को गाजा के अल अहली अस्पताल में भीषण धमाका हुआ था. जिसमें 500 से अधिक लोगों की जान चली गई. इस हमले का आरोप इजराइल और हमास एक दूसरे पर मढ़ रहे हैं. इसी […]

Advertisement
Israel Hamas War: गाजा में अस्पताल के बाद चर्च पर हुआ हमला, कई लोगों की मौत

Vikash Singh

  • October 20, 2023 10:30 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: हमास और इजराइल के बीच युद्ध में लगभग 5,200 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच बीते मंगलवार को गाजा के अल अहली अस्पताल में भीषण धमाका हुआ था. जिसमें 500 से अधिक लोगों की जान चली गई. इस हमले का आरोप इजराइल और हमास एक दूसरे पर मढ़ रहे हैं. इसी बीच आतंकी समूह हमास ने इजराइल पर एक और आरोप लगाया है. उसने इजराइल पर आरोप लगाया है कि इजराइली सेना ने गाजा के एक चर्च परिसर में हमला किया है.

हमास के प्रवक्ता ने कहा?

हमास के नियंत्रण वाले आंतरिक मंत्रालय ने इजराइल पर बड़ा आरोप लगाया है. आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इजराइल की सेना ने गाजा के अस्पताल के बाद अब एक चर्च को निशाना बनाया है. प्रवक्ता ने आगे कहा कि गाजा में एक चर्च में शरण लेने वाले लोगों पर बीते गुरुवार की देर रात हमला हुआ है. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है. साथ ही कई लोग घायल भी हुए हैं.

चर्च में मौजूद थे सैकड़ो लोग

हमास के हमले के बाद इजराइल गाजा में हमास के आतंकियों पर लगातार हमले कर रहा है. जिसकी वजह से पूरे अरब देशों में तनाव बढ़ता जा रहा है. एक तरफ इजराइल के साथ पश्चिमी देश एकजुटता के साथ खड़े हो गए हैं तो वहीं हमास के साथ ईरान और अरब के कई देश नजर आ रहे हैं. ऐसे में युद्ध रुकने की बजाय और बढ़ता दिख रहा है. गाजा में अस्पताल पर हमले के बाद अब एक चर्च को निशान बनाया गया है. इसको लेकर हमास और इजराइल एक दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं. चर्च पर हुए हमले के बाद स्थानीय लोगों ने मीडिया से बात कर जानकारी दी है कि फिलिस्तीन में जंग छिड़ने के बाद गाजा के लोगों ने एक चर्च में शरण ली थी. जहां एक भीषण धमाका हुआ है जिसमे कई लोगों की मौत हो गई है.

RAPIDX train में एक बार में 1700 लोग कर सकेंगे यात्रा, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस सिस्टम से होगी सुरक्षा

Advertisement