Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Israel: बंधको को रिहा करने के लिए तैयार हुआ हमास, रखी ये मांग

Israel: बंधको को रिहा करने के लिए तैयार हुआ हमास, रखी ये मांग

नई दिल्ली: इजराइल-हमास के बीच जारी संघर्ष में अब तक लगभग 1400 इजराइली नागरिकों की मौत हो चुकी है. वहीं गाजा पट्टी में हमास के लगभग 3,000 लोगों की जान गई है. वहीं बीते मंगलवार को गाजा स्थित एक अस्पताल में रॉकेट हमले में विस्फोट के बाद तकरीबन 500 लोगों के मारे जाने की खबर […]

Advertisement
Israel: बंधको को रिहा करने के लिए तैयार हुआ हमास, रखी ये मांग
  • October 18, 2023 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: इजराइल-हमास के बीच जारी संघर्ष में अब तक लगभग 1400 इजराइली नागरिकों की मौत हो चुकी है. वहीं गाजा पट्टी में हमास के लगभग 3,000 लोगों की जान गई है. वहीं बीते मंगलवार को गाजा स्थित एक अस्पताल में रॉकेट हमले में विस्फोट के बाद तकरीबन 500 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस बीच खबर आ रही है कि आतंकी संगठन हमास बंधक बनाए गए इजराइली नागरिकों को छोड़ने के लिए तैयार हो गया है, लेकिन इसके लिए उसने इजराइल के सामने एक शर्त रखी है.

क्या है हमास की शर्त?

सात अक्तूबर (शनिवार) को ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड बैटल के तहत आतंकी समूह हमास ने इजराइल पर हमला किया था. इस हमले के दौरान आतंकियों ने सैकड़ों इजराइली नागरिकों बर्बर तरीके से मार डाला और सैकड़ो लोगों को गाजा में बंधक बना लिया. इस मामले में हमास के उच्च स्तरीय अधिकारी ने जानकरी दी. हमास के अधिकारी ने कहा कि उन्होंने लगभग 250 लोगों को बंधक बना रखा है. हमास के अधिकारी ने आगे कहा कि बीते मंगलवार को गाजा सिटी अस्पताल पर हमले के बाद हमास इजराइल के बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करने को तैयार है, लेकिन इसके लिए उसने एक शर्त रखी है. हमास के अधिकारी ने बताया कि अगर इजराइल गाजा पर हमला करना रोक दे तो वह बंधकों को रिहा कर देंगे.

आईडीएफ ने क्या कहा?

गाजा के एक अस्पताल पर हुए हवाई हमले की जिम्मेदारी आईडीएफ ने नहीं ली है. आईडीएफ के प्रवक्ता ने इस हमले के लिए फिलिस्तीन के आतंकी समूह हमास को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि इस असफल रॉकेट को लॉन्च करने का जिम्मेदार खुद हमास है. आईडीएफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सेना की जानकारी के अनुसार इजराइल की तरफ रॉकेटों की कई श्रृंखला छोड़ी गई थी जो अस्पताल के ऊपर ही फट गई जिसके बाद यह दुर्घटना हुई है.

Israel-Hamas War: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने की सऊदी क्राउन प्रिंस से बात, गाजा में संघर्ष रोकने पर हुई चर्चा

Advertisement