नई दिल्ली: नवाज शरीफ के वतन वापसी पर पाकिस्तान के पूर्व पीएम और उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ ने प्रतिक्रिया दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने नवाज शरीफ की वतन वापसी को लेकर कहा कि वो किसी से बदला लेने के लिए नहीं बल्कि देश को समृद्धि की ओर ले जाने के लिए वापस […]
नई दिल्ली: नवाज शरीफ के वतन वापसी पर पाकिस्तान के पूर्व पीएम और उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ ने प्रतिक्रिया दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने नवाज शरीफ की वतन वापसी को लेकर कहा कि वो किसी से बदला लेने के लिए नहीं बल्कि देश को समृद्धि की ओर ले जाने के लिए वापस पाकिस्तान आ रहे हैं. बता दें कि पिछले 3 सालों से पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ लंदन में मौजूद हैं. पाकिस्तान में कुछ ही महीनों में आम चुनाव होने वाले हैं ऐसे में नवाज शरीफ वापस पाकिस्तान आ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व पीएम शहबाज शरीफ ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ किसी से बदला लेने के लिए पाकिस्तान नहीं लौट रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि लेकिन उनके साथ किए गए अन्याय के पीछे के दोषियों को हर कोई जानता है. शहबाज शरीफ ने आगे कहा कि नवाज शरीफ के एक कार्यकर्ता के रूप में मैं उनकी इस लड़ाई में हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा.
विदेशी मीडिया के अनुसार 21अक्टूबर को नवाज शरीफ पाकिस्तान पहुंचेंगे. इससे पहले उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा नवाज के प्रधानमंत्री रहने के दौरान कोई मुद्रास्फीति नियंत्रण में थी. उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ को सत्ता से नहीं बेदखल किया गया बल्कि जनता के खुशहाली और विकास का रास्ता बाधित किया गया है. बता दें कि 21 अक्टूबर को नवाज शरीफ पाकिस्तान लौटेंगे.
रूसी राष्ट्रपति ने की भारतीय पीएम की जमकर तारीफ, कहा-मोदी हैं बुद्धिमान व्यक्ति