नई दिल्ली, पाकिस्तान में हो रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर जमकर निशाना साधा है. शरीफ ने कहा कि इमरान खान ने पाकिस्तान को बर्बाद कर जनता के भूखा रखा है. लंदन में मीडिया से बात करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ […]
नई दिल्ली, पाकिस्तान में हो रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर जमकर निशाना साधा है. शरीफ ने कहा कि इमरान खान ने पाकिस्तान को बर्बाद कर जनता के भूखा रखा है. लंदन में मीडिया से बात करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा इमरान की वजह से पाकिस्तान संकट में घिर गया है।
नवाज शरीफ ने संसद भंग करने के मामले में गुरूवार को दिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पाकिस्तान की सभी जनता को बधाई, उन्होंने पाकिस्तान को बर्बाद करने वाले व्यक्ति से छुटकारा पा लिया, ऐसा व्यक्ति जिसने पाकिस्तान की जनता को भूखा रखा. नवाज ने आगे कहा कि आज देश के लोग महंगाई से बेहद निराश है और डॉलर 200 के करीब पहुंच गया है।
बता दे कि इससे पहले गुरूवार को रात को पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए संसद को डिप्टी स्पीकर के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के फैसले को पलट दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डिप्टी स्पीकर का फैसला कानून और संविधान के विपरीत है. जस्टिस इजाजुल अहसन, जस्टिस मोहम्मद अली मजहर, जस्टिस मुनीब अख्तर और जस्टिस जमाल खान मंडोखेल की पीठ ने फैसला सुनाते हुए राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के नेशनल असेंबली को भंग करने के असंवैधानिक करार दिया और 9 अप्रैल को नेशनल असेंबली का फिर से सत्र बुलाने का आदेश दिया. अदालत ने कहा कि अगर अविश्वास प्रस्ताव खारिज होता है तो नए प्रधानमंत्री का चुनाव किया जाए. बता दे कि 342 सदस्यों वाले निचले सदन में बहुमत के लिए 172 सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता है।