दुनिया

Nawaz Sharif Health Updates: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की सेहत और प्लेटलेट्स बिगड़ी, जहर देकर मारने के आरोप के बीच बाप को देखने के लिए बेटी मरियम नवाज 24 घंटे की पेरोल पर

नई दिल्ली. Nawaz Sharif Health Updates: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सोमवार से अस्पताल में भर्ती नवाज शरीफ का प्लेटलेट्स काउंट 2000 तक पहुंच गया है. बुधवार रात उनकी बेटी मरियम नवाज को उनके पिता से मिलने के लिए 24 घंटे की पेरोल पर छोड़ा गया. इसी बीच नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज ने पाकिस्तान सरकार और आर्मी पर आरोप लगाया है कि उनके पिता को जेल में जहर देकर मारने की कोशिश की गई है, जिसके वजह से उनकी हालत खराब हो गई है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पाकिस्तान मुसलिम लीग पार्टी (एन) के नेता नवाज शरीफ को सोमवार रात तबीयत बिगड़ने के कारण लाहौर के सर्विस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक अस्पातल में भर्ती होने के समय नवाज शरीफ की प्लेटलेट्स करीब 16000 थीं. इसके बाद डॉक्टरों ने तत्काल उनको प्लेटलेट्स चढ़ाई, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. मंगलवार को जारी की गई मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक उनकी प्लेटलेट्स 16000 से गिरकर 2,000 तक पहुंच गई हैं. आपको बता दें कि किसी भी मरीज की प्लेटलेट्स में इतनी गिरावट होना चिंता का विषय होता है. शरीर में इतनी कम प्लेटलेट्स होना किसी भी मरीज के लिए जानलेवा साबित हो सकता है.

नवाज शरीफ 69 साल के हैं और वे कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं. नवाज शरीफ हाई बल्ड प्रेशर, दिल की बीमारी, गुर्दे की बीमारी के मरीज रहे हैं. ऐसे में उनके शरीर में प्लेटलेट्स का 2,000 तक पहुंच जाना एक गंभीर विषय है. आमतौर पर एक स्वस्थ इंसान के शरीर में 1,40,000 से 4,50,000 के बीच प्लेटलेट्स होनी चाहिए. हालत गंभीर होने के चलते सोमवार रात को नवाज शरीफ को आनन फानन में भर्ती कराया गया था और तभी से उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं दिख रहा है.

नवाज शरीफ को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उनकी बेटी मरियम नवाज ने पंजाब सरकार से अपने पिता से मिलने के इजाजत मांगी थी. लेकिन तब मरियम के अनुसार सरकार ने उन्हें इजाजत देने से इनकार कर दिया था. वहीं अब जब पू्र्व पीएम नवाज शरीफ की हालत बेहद खराब है तो दो दिन बाद उनको पंजाब सरकार ने मिलने की अनुमति दे दी, जिसके बाद वह बुधवार देर रात उनसे सर्विस अस्पताल में जाकर मिलीं. खबर है कि उनकी बेटी भी अब अस्पताल में भर्ती हैं और उनके भी जरूरी टेस्ट कराए जा रहे हैं.

नवाज शरीफ की बेहद नाजकु सेहत को देखते हुए सोशल मीडिया पर आशंकाओं का दौर जारी है. लोग ट्विटर पर नवाज शरीफ की बिगड़ती हालत को लेकर ट्वीट कर रहे हैं. लोग अब यूनाइटेड नेशन (UNO) से इस मामले में दखल देने की बात कर रहे हैं और पूर्व पीएम नवाज शरीफ की मदद करने की गुहार लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग जल्द से जल्द नवाज शरीफ को पाकिस्तान से बाहर इलाज कराने की बात कर रहे हैं.

आपको बता दें कि तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के मामले में 24 नवंबर 2018 से कोट लखपत जेल में बंद हैं. साथ ही उनकी बेटी मरियम नवाज भी कोट लखपत जेल में बंद हैं. इससे पहले नवाज शरीफ ने अपना इलाज कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट से बेल की अपील की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने नामंजूर कर दिया था.

Aanchal Pandey

Recent Posts

40 लाख की नौकरी छोड़कर बने नागा साधू, महाकुंभ के ये संत बोलते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी, डिग्रियां जानकर होश उड़ जाएंगे

आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…

23 minutes ago

शाह ने संभाली दिल्ली चुनाव की कमान, 3000 झुग्गी प्रधानों से 11 जनवरी को करेंगे मुलाकात

दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…

38 minutes ago

दिल्ली में नया पोस्टर वार, आप ने पूछा गाली गलौज पार्टी का सीएम चेहरा कौन

बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…

46 minutes ago

गुरुवार के दिन ये उपाय करने से बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा, कभी नहीं होगी धन की कमी, कई समस्याओं से मिलेगी मुक्ति

गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…

55 minutes ago

पाकिस्तान को मार रहे तालिबानी लड़ाकों ने मोदी का दिल खुश कर दिया, भारत को दे दी बड़ी गारंटी

अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…

1 hour ago