Nawaz Sharif Health Updates, Pakistan Ke Poorv PM Nawaz Ko Zeher Dekar Marne Ki Koshish: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. जानाकरी के मुताबिक मंगवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट में उनकी प्लेटलेट्स 2000 तक पहुंच गई हैं. जब सोमवार देर रात लाहौर के सर्विस अस्पताल में नवाज को भर्ती कराया गया था, तब उनकी प्लेटलेट्स 16,000 थीं. दो दिन बाद उनकी बेटी मरियम नवाज को पंजाब सरकार ने उनके पिता से मिलने की अनुमति दी, जिसके बाद बुधवार देर रात मरियम नवाज अपने पिता से मिलने अस्पताल पहुंचीं.
नई दिल्ली. Nawaz Sharif Health Updates: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सोमवार से अस्पताल में भर्ती नवाज शरीफ का प्लेटलेट्स काउंट 2000 तक पहुंच गया है. बुधवार रात उनकी बेटी मरियम नवाज को उनके पिता से मिलने के लिए 24 घंटे की पेरोल पर छोड़ा गया. इसी बीच नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज ने पाकिस्तान सरकार और आर्मी पर आरोप लगाया है कि उनके पिता को जेल में जहर देकर मारने की कोशिश की गई है, जिसके वजह से उनकी हालत खराब हो गई है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पाकिस्तान मुसलिम लीग पार्टी (एन) के नेता नवाज शरीफ को सोमवार रात तबीयत बिगड़ने के कारण लाहौर के सर्विस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक अस्पातल में भर्ती होने के समय नवाज शरीफ की प्लेटलेट्स करीब 16000 थीं. इसके बाद डॉक्टरों ने तत्काल उनको प्लेटलेट्स चढ़ाई, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. मंगलवार को जारी की गई मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक उनकी प्लेटलेट्स 16000 से गिरकर 2,000 तक पहुंच गई हैं. आपको बता दें कि किसी भी मरीज की प्लेटलेट्स में इतनी गिरावट होना चिंता का विषय होता है. शरीर में इतनी कम प्लेटलेट्स होना किसी भी मरीज के लिए जानलेवा साबित हो सकता है.
नवाज शरीफ 69 साल के हैं और वे कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं. नवाज शरीफ हाई बल्ड प्रेशर, दिल की बीमारी, गुर्दे की बीमारी के मरीज रहे हैं. ऐसे में उनके शरीर में प्लेटलेट्स का 2,000 तक पहुंच जाना एक गंभीर विषय है. आमतौर पर एक स्वस्थ इंसान के शरीर में 1,40,000 से 4,50,000 के बीच प्लेटलेट्स होनी चाहिए. हालत गंभीर होने के चलते सोमवार रात को नवाज शरीफ को आनन फानन में भर्ती कराया गया था और तभी से उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं दिख रहा है.
Former PM #NawazSharif is detected to have critically low Platelet Count (16*10^9/L) that could be due to multiple pathologies & requires immediate in-hospital care.
I’ve requested the concerned authorities to act in urgency please. pic.twitter.com/hnaYHEAxkF— DR. ADNAN KHAN (@Dr_Khan) October 21, 2019
Now where is Firdous Ashiq Awan and this nincompoop sitting and smiling next to her? https://t.co/HpcQLekVeU
— Naila Inayat (@nailainayat) October 23, 2019
If he is still alive, Nawaz Sharif should be moved out of Pakistan immediately. Evil Pakistan regime will kill him.#NawazSharif https://t.co/qjsLwhSkVG
— Priti Gandhi (@MrsGandhi) October 23, 2019
All top specialists & doctors from Pakistan & abroad advised further probe & treatment of MNS’s ailment in view of the serious implications of his medical condition. However, Supreme Court thought he didn’t require any further treatment & rejected his application for bail.
— Ahsan Iqbal (@betterpakistan) October 23, 2019
नवाज शरीफ को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उनकी बेटी मरियम नवाज ने पंजाब सरकार से अपने पिता से मिलने के इजाजत मांगी थी. लेकिन तब मरियम के अनुसार सरकार ने उन्हें इजाजत देने से इनकार कर दिया था. वहीं अब जब पू्र्व पीएम नवाज शरीफ की हालत बेहद खराब है तो दो दिन बाद उनको पंजाब सरकार ने मिलने की अनुमति दे दी, जिसके बाद वह बुधवार देर रात उनसे सर्विस अस्पताल में जाकर मिलीं. खबर है कि उनकी बेटी भी अब अस्पताल में भर्ती हैं और उनके भी जरूरी टेस्ट कराए जा रहे हैं.
Nawaz Sharif poisoned in Jail by Pakistan Govt or Army? https://t.co/1EcA0yamxK
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 23, 2019
नवाज शरीफ की बेहद नाजकु सेहत को देखते हुए सोशल मीडिया पर आशंकाओं का दौर जारी है. लोग ट्विटर पर नवाज शरीफ की बिगड़ती हालत को लेकर ट्वीट कर रहे हैं. लोग अब यूनाइटेड नेशन (UNO) से इस मामले में दखल देने की बात कर रहे हैं और पूर्व पीएम नवाज शरीफ की मदद करने की गुहार लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग जल्द से जल्द नवाज शरीफ को पाकिस्तान से बाहर इलाज कराने की बात कर रहे हैं.
Imran-Bajwa regime is pure evil and its medical minions are grossly negligent, incompetent doctors of death. Mian Sahib should be moved out of #Pakistan quickly#NawazSharif https://t.co/mqHUmyVoYi
— Mohammad Taqi (@mazdaki) October 23, 2019
لاہور آج جاگتے رہنا کہ
تیرا چراغ آندھیوں کی زد میں ہےPrayers for former PM & #PMLN’s leader #NawazSharif’s health. PuppetPM & his Puppeteers are responsible for his precarious health condition. #GayaPakistan https://t.co/OreSeMrrGW
— Bushra Gohar (@BushraGohar) October 23, 2019
Asif Zardari was long denied medical facilities similar to #NawazSharif, finally shifted to hospital. First they mercilessly push political prisoners to the point of total health devastation & then take last min steps fearing consequences. Only idiots will be in raptures over it!
— Maleeha Manzoor (@MaleehaManzoor) October 23, 2019
आपको बता दें कि तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के मामले में 24 नवंबर 2018 से कोट लखपत जेल में बंद हैं. साथ ही उनकी बेटी मरियम नवाज भी कोट लखपत जेल में बंद हैं. इससे पहले नवाज शरीफ ने अपना इलाज कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट से बेल की अपील की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने नामंजूर कर दिया था.
Visited my brother Nawaz Sharif in hopspital earlier today. I am gravely concerned & worried on his fast deteriorating health condition. The government must shun its apathy & attend to his serious health issues. I appeal to the nation to pray for Mian sahib.
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) October 22, 2019