नई दिल्ली, पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद, शहबाज़ शरीफ पाक के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. शहबाज शरीफ के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्विटर के जरिए शुभकामनाएं दी थी, लेकिन उनकी इस बधाई के जवाब में शहबाज शरीफ ने कश्मीर का वही पुराना राग छेड़ दिया है. हालांकि, […]
नई दिल्ली, पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद, शहबाज़ शरीफ पाक के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. शहबाज शरीफ के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्विटर के जरिए शुभकामनाएं दी थी, लेकिन उनकी इस बधाई के जवाब में शहबाज शरीफ ने कश्मीर का वही पुराना राग छेड़ दिया है. हालांकि, पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ने आगे पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ आने वाले समय में शांतिपूर्ण और सहयोगपूर्ण संबंध रखना चाहता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने शहबाज़ शरीफ को =बधाई देते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को ढेरो बधाई, आने वाले समय में भारत एक आतंकवाद मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है, जिससे हम अपने विकास में आने वाले रोड़े पर ध्यान दे सकें और अपने लोगों की भलाई, संपन्नता और विकास सुनिश्चित कर सकें.’
उनके इस ट्वीट के जवाब में शहबाज शरीफ ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ‘नरेंद्र मोदी जी आपकी बधाई के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. पाकिस्तान भी भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगपूर्ण संबंध चाहता है, लंबित पड़े मुद्दों, जिनमें कश्मीर का मुद्दा भी शामिल है, का शांतिपूर्ण समाधान बेहद जरूरी है, और आने वाले समय में इस मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान करने के लिए हम अग्रसर हैं. आतंकवाद से लड़ते हुए पाकिस्तान ने जो त्याग किया है, वो जग जाहिर है. हमें शांति सुनिश्चित करते हुए अपने लोगों के आर्थिक विकास और भलाई पर ध्यान देना चाहिए.’
बता दें शहबाज़ शरीफ के प्रधानमंत्री बनने पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शुभकामनाएं दी है. साथ ही, राजनाथ सिंह ने शहबाज शरीफ को एक सलाह भी दी है कि वो आगे आने वाले समय में आतंकवाद पर नकेल कसें.